scriptओवरटेक के दौरान भीषण हादसा…बाइकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, दो युवकों की मौत | Patrika News
गोरखपुर

ओवरटेक के दौरान भीषण हादसा…बाइकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, दो युवकों की मौत

तेज रफ्तार का कहर गुरुवार को दो युवकों की जीवन लीला समाप्त कर दिया। भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक के दौरान दूसरी बाइक से भिड़ गए।

गोरखपुरMar 28, 2025 / 10:46 am

anoop shukla

गुरुवार की रात गोरखपुर के झंगहा इलाके में पलिपा चौराहे के पास भीषण दुर्घटना हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाई, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

अब काशी के घाटों पर इवेंट के लिए देनी होगी फीस, नगर निगम ने जारी किए नए नियम

ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ीं दो बाइके

गुरुवार की रात मिठाबेल गांव के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर पलिपा चौराहे की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान वे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने लगे। तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। तेज स्पीड होने के कारण दोनों बाइकों के सवार कई फिट ऊपर उछले और ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए।

दो युवकों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में सत्यम राजभर निवासी मीठाबेल की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने तीन अन्य शुभम प्रजापति, श्रीनिवास और रवि साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी ब्रह्मपुर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया और शुभम व श्रीनिवास की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही शुभम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना में दोनों युवकों के मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Hindi News / Gorakhpur / ओवरटेक के दौरान भीषण हादसा…बाइकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो