मालगाड़ी कार से सटकर रुकी
देर रात करीब एक बजे कार से रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गए। गनीमत रहा कि ट्रैक के किनारे रखे पत्थरों में कार फंस गई। इस बीच उस ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी के चालक ने कार को दूर से देख लिया, जिसके बाद उसने ब्रेक लगा दिया। मालगाड़ी कार से सटकर रुक गई। 57 मिनट तक बाधित रहा ट्रैक
मेन ट्रैक पर हुई इस घटना की जानकारी मालगाड़ी के पायलट और गार्ड ने उच्चाधिकारियों को दी। कंट्रोल से इसकी जानकारी आरपीएफ को हुई तो इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची।कार को किसी तरह ट्रैक से किनारे कराया गया। इस बीच 57 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। गनीमत यह रही की इस दौरान किसी अन्य ट्रेन का समय यहां से गुजरने का नहीं था, इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।
कार जब्त
आरपीएफ ने वाहन चालक के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर रेल अधिनियम के सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। हालांकि कार को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है।