कमरे में मिली पिता और पुत्र की लाश, मुहल्ले में हड़कंप
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अश्विनी शर्मा की पत्नी और बच्चे सूरत में रहते हैं, जबकि वह पिछले कुछ समय से पिता अवधेश शर्मा के साथ रह रहा था। अवधेश शर्मा गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, और अश्विनी उनकी देखभाल कर रहा था। बड़े बेटे अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। सुबह जब बड़े बेटे का परिवार नीचे आया तो कमरे में पिता और भाई को मृत देख बदहवास हो गए। शोर सुन मुहल्ले वाले भी कमरे में पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।