समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए फरियादियों से कहा कि किसी भी पीड़ित को घबड़ाने की जरूरत नहीं है, हर शिकायती पत्र का निस्तारण समय पर अधिकारी करेंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता दर्शन में कई लोगों ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
हर मरीज को मिलेगी चिकित्सीय सहायता
जनता दर्शन में मरीजों के तीमारदार भी बड़ी संख्या में आए थे, वे सीएम से मेडिकल के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संबंधित अस्पतालों से इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कराकर शासन को भेजा जाए। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाए।