scriptयूपी विधानसभा में भोजपुरी में बोले चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, सिंचाई बजट पर हुई अनूठी चर्चा | Patrika News
गोरखपुर

यूपी विधानसभा में भोजपुरी में बोले चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, सिंचाई बजट पर हुई अनूठी चर्चा

चिल्लूपार BJP विधायक राजेश त्रिपाठी ने विधानसभा में भोजपुरी भाषा में चर्चा कर नई परिपाटी की नींव रखी। क्षेत्रीय भाषा अपने देशवालियों के लिए गर्व की अनुभूति देती है।

गोरखपुरMar 04, 2025 / 05:33 pm

anoop shukla

उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यवाही के दौरान सिंचाई बजट पर एक भावपूर्ण चर्चा देखने को मिली। चिल्लूपार भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने अपनी पूरी चर्चा भोजपुरी भाषा में किया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सिंचाई विभाग का 22 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
यह भी पढ़ें

Encroachment free: लखनऊ में नगर निगम की 20 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

राप्ती और सरयू नदी से घिरा है चिल्लूपार, नाले भी मारते हैं उफान

चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि चिल्लूपार को इसी वर्ष 35 करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से बगहा, खुटभार, गोला बाजार, नरहरपुर, बुढनपूरा, खड़ेसरी और बड़हलगंज कस्बा को सरयू और राप्ती नदी से सुरक्षा मिलेगी।विधायक ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि चिल्लूपार चारों तरफ से जल से घिरा है। एक तरफ राप्ती है तो दूसरी तरफ सरयू। कुआनों के साथ-साथ तरैना, गनगरी, कवितापुर, भुतहा और कछना जैसे नाले भी हैं। इन नालों की गहरी खुदाई की मांग विधायक ने की है।

कई बांधों के निर्माण की विधायक ने करी मांग

विधायक ने कहा कि कोठा से आछीडीह तक राप्ती नदी के किनारे 45 किलोमीटर का बांध है। लेकिन 6 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी अधूरा है। उन्होंने आछीडीह-सरया बांध के निर्माण पर जोर दिया।सरयू नदी से कई दर्जन गांव को बाढ़ से बचाने के लिए खड़ेसरी से डेरवा-बल्थर होते हुए बगहा तक बांध बनाना जरूरी है।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी विधानसभा में भोजपुरी में बोले चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, सिंचाई बजट पर हुई अनूठी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो