राप्ती और सरयू नदी से घिरा है चिल्लूपार, नाले भी मारते हैं उफान
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि चिल्लूपार को इसी वर्ष 35 करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से बगहा, खुटभार, गोला बाजार, नरहरपुर, बुढनपूरा, खड़ेसरी और बड़हलगंज कस्बा को सरयू और राप्ती नदी से सुरक्षा मिलेगी।विधायक ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि चिल्लूपार चारों तरफ से जल से घिरा है। एक तरफ राप्ती है तो दूसरी तरफ सरयू। कुआनों के साथ-साथ तरैना, गनगरी, कवितापुर, भुतहा और कछना जैसे नाले भी हैं। इन नालों की गहरी खुदाई की मांग विधायक ने की है।
कई बांधों के निर्माण की विधायक ने करी मांग
विधायक ने कहा कि कोठा से आछीडीह तक राप्ती नदी के किनारे 45 किलोमीटर का बांध है। लेकिन 6 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी अधूरा है। उन्होंने आछीडीह-सरया बांध के निर्माण पर जोर दिया।सरयू नदी से कई दर्जन गांव को बाढ़ से बचाने के लिए खड़ेसरी से डेरवा-बल्थर होते हुए बगहा तक बांध बनाना जरूरी है।