scriptभगवती प्रसाद की छात्राओं ने उन्मेष को सराहा, 300 विद्यार्थियों ने उठाया अभाविप के कार्यशाला का लाभ | Patrika News
गोरखपुर

भगवती प्रसाद की छात्राओं ने उन्मेष को सराहा, 300 विद्यार्थियों ने उठाया अभाविप के कार्यशाला का लाभ

अभाविप गोरखपुर महानगर इकाई उन्मेष- 2025 के माध्यम से 50 विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य ऐसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में इमोशनल गाइडेंस,पब्लिक स्पीकिंग,समूह भावना जैसे गुणों का विकास होगा और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

गोरखपुरApr 22, 2025 / 11:13 pm

anoop shukla

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर इकाई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के मध्य कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग,साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण,करियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर जानकारी व जागरूकता हेतु आयोजित हो रहे ‘उन्मेष 2025’, मंगलवार को भगवती प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें शिक्षाशास्त्र की प्राध्यापक डॉ रुक्मिणी चौधरी ने करियर काउंसलिंग विषय पर सत्र लिया और विद्यार्थियों को इन विषयों में जागरूक किया। कार्यशाला में विद्यालय की 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें

UPSC Topper: शक्ति दुबे की सफलता की कहानी, प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास

डॉ रुक्मिणी चौधरी ने करियर के विविध क्षेत्रों के बारे में बताया

करियर काउंसलिंग के सत्र में डॉ रुक्मिणी चौधरी ने विद्यार्थियों को आज के समय में उपलब्ध विविध क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, सिविल सेवाएं, आर्ट्स, डिजाइनिंग, डिफेंस और उद्यमिता आदि के बारे में विस्तार से बताया।छात्राओं को न केवल इन क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि उनमें आवश्यक योग्यताओं, कौशलों और तैयारियों पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। छात्राओं ने अभाविप के इस पहल को अत्यंत उपयोगी और उन्मेष 2025 में आयोजित हो रहें कार्यशालाओं को प्रेरणादायक बताया।

“उन्मेष” भविष्य सुधारने का सार्थक प्रयास : ऋषभ

कार्यशाला में उपस्थित अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह ने कहा कि परिषद द्वारा चलाए जा रहे उन्मेष’ जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने हेतु अभाविप का एक सार्थक प्रयास है।इन आयोजनों के माध्यम से परिषद न केवल शैक्षिक एवं करियर से जुड़ी दिशा प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से जुड़ी चेतना को भी सुदृढ़ कर रही है।

छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें

हमारा उद्देश्य है कि छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक सरोकार, नेतृत्व क्षमता एवं देश के प्रति समर्पण भाव से भी जुड़ें। इसी सोच के साथ हम हर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हैं। इन विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविकास, नेतृत्व कौशल, संवाद कला, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी मिल रही है।
आभार ज्ञापन भगवती इंटर कॉलेज की प्राचार्य रीना सिंह ने किया।कार्यशाला में मुख्य रूप से दिव्या पांडेय, अभिषेक मौर्या,सृजन मिश्र,अमन,प्राची आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Hindi News / Gorakhpur / भगवती प्रसाद की छात्राओं ने उन्मेष को सराहा, 300 विद्यार्थियों ने उठाया अभाविप के कार्यशाला का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो