scriptतिवारीपुर थाने का दर्दनाक मामला…पुलिस ने बुलाया थाने, खौफ में फंदे से लटकी महिला | Patrika News
गोरखपुर

तिवारीपुर थाने का दर्दनाक मामला…पुलिस ने बुलाया थाने, खौफ में फंदे से लटकी महिला

गोरखपुर में होली के विवाद ने एक मासूम महिला की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक मामला तिवारीपुर थानाक्षेत्र का है जहां पट्टीदारों से हुए विवाद में पुलिस की एंट्री हुई। पुलिस कर्मियों ने दूसरे पक्ष से जानकी देवी को भी थाने बुलाया। थाने जाने की बात सुन जानकी इस कदर अवसाद में आई कि उसने फंदे से लटक कर जान दे दी।

गोरखपुरMar 17, 2025 / 09:26 am

anoop shukla

गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र में होली के दिन हुए विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। पट्टीदारों से हुए झगड़े के बाद जब पुलिस ने उसे थाने बुलाया, तो डर से महिला जानकी ने शनिवार की रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना परंपहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें

बीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला, लाठी-डंडों से किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार

होली के दिन खेल-खेल में हुए विवाद ने उजाड़ी परिवार की खुशियां

यह घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डोमिनगढ़ की है। जानकी देवी व उसके पति अपने तीन बेटियां और एक बेटा के साथ रहते थे।होली के दिन जानकी का दस वर्ष का बेटा रंग खेल रहा था। गलती से उसने पट्टीदारी की महिला पर रंग फेंक दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर पट्टीदारों ने डायल 112 पर फोन किया। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया।शनिवार को फिर से विवाद हो गया, जिसके बाद पट्टीदारों ने फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रविवार की सुबह दोनों पक्षों को थाने बुलाया।

परिवार वालों ने तोड़ा दरवाजा, अंदर लटक रही थी महिला की लाश

थाने बुलाने पर जानकी काफी सहम गई शनिवार की रात जब परिवार के लोग सो गए, तो कमरे में कुंडी में बंधे दुपट्टा से लटक गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा न खुला तब लोगों ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तब लोगों ने दरवाजा तोड़, अंदर की स्थिति देख लोगों के होश उड़ गए।जानकी छत की कुंडी से दुपट्टे के फंदे से झूल रही थी। परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलने पर पहुंची तिवारीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा।

Hindi News / Gorakhpur / तिवारीपुर थाने का दर्दनाक मामला…पुलिस ने बुलाया थाने, खौफ में फंदे से लटकी महिला

ट्रेंडिंग वीडियो