scriptगोरखपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, जान पर खेलकर फायरकर्मियों ने पाया काबू | A huge fire broke out in a tent house warehouse in Gorakhpur, firefighters put the fire under control by risking their lives | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, जान पर खेलकर फायरकर्मियों ने पाया काबू

रविवार की सुबह शाहपुर इलाके में कोजी टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही पूरे गोदाम को अपने लपेटे में ले ली और मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

गोरखपुरMar 09, 2025 / 07:37 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार की सुबह शाहपुर थानाक्षेत्र में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई, इस दौरान आसपास हड़कंप मच गया। रिहायशी इलाके में आग के विकराल होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की सूचना दिए।सूचना पर शाहपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। आग लगने की घटना का शाहपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

Ansal Group Fir: योगी सरकार की सख्ती के बाद अंसल ग्रुप पर छह नई FIR दर्ज, सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई क्षेत्रों में धोखाधड़ी के आरोप

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, बीस लाख का समान खाक

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 में कोजी टेंट के नाम से गोदाम हैं। इसके मालिक अभय और नरेंद्र दो भाई हैं उन्होंने बताया कि लगभग दर्जन भर आदमी काम करते हैं। रविवार की सुबह कर्मचारी ने सूचना दी की टिनशेड वाली गोदाम में आग लग गई हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम में लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। गोदाम का बीमा भी है। शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 में आग लगने की सूचना पर फायर की ब्रिगेड तीन बड़ी गाड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गए।

इन फायरकर्मियों ने मुस्तैदी से निभाई ड्यूटी

इस अग्निकांड में फायर सर्विस गोरखपुर के सरोज कुमार सिंह, सत्यवान सिंह, आशीष नन्दन, अभिषेक सिंह, राजकुमार यादव, अभिलाष सिंह, राकेश कुमार मद्धेशिया, मुकेश यादव, जितेन्द्र कुमार, धन्नजय तिवारी, शाम्भू सिंह, जयराम गौड़, हीरामणि, राजकुमार यादव व राहुल कुमार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी में लगे रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, जान पर खेलकर फायरकर्मियों ने पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो