scriptMau News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान | Mau News: Huge fire in junk warehouse, loss of lakhs | Patrika News
मऊ

Mau News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते धुएं और आग के गुबार ने व्यापक रूप ले लिया।

मऊMar 10, 2025 / 11:56 am

Abhishek Singh

Mau fire news: मऊ शहर के पुरानी तहसील स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते धुएं और आग के गुबार ने व्यापक रूप ले लिया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घरों के अंदर से तुरंत पानी से आग बुझानी शुरू कर दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र ही आग को नियंत्रित कर लिया, हालांकि कबाड़ का गोदाम होने से आग पर नियंत्रण पाना कठिन रहा।
आपको बता दें कि मऊ नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील पर संतोष जायसवाल का कबाड़ी का बड़ा व्यापार है। यहीं पर गोदाम में लगभग 10:00 भीषण आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

वहीं फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग अभी भी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, क्योंकि कबाड़ का गोदाम होने से काफी ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा है। जिससे कभी कभी आग भड़क जा रही है।

Hindi News / Mau / Mau News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो