scriptअमरोहा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मां-बेटे समेत तीन घायल, मचा हड़कंप – Amroha Murder | An elderly man was beaten to death in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मां-बेटे समेत तीन घायल, मचा हड़कंप – Amroha Murder

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार शाम को हुई इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग घायल हो गए।

अमरोहाMar 09, 2025 / 04:45 pm

Mohd Danish

An elderly man was beaten to death in Amroha

Amroha Murder: अमरोहा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या..

Amroha Murder News: अमरोहा के थाना बछरायू क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में घायल सुखवा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानें पूरा मामला

वहीं विवाद का आरोपी रितिक थाना रजबपुर में हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा गांव में सुखवा के परिवार में अनीस ने अपने हिस्से की भूमि का इकरारनामा निकटवर्ती गांव मिलक मोतीखेड़ा के ऋतिक व अनिल आदि को कर दिया था।

धारदार हथियार से हमला

शनिवार की शाम सुखवा विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था। निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर ऋतिक व अनिल आदि मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर उनके मकान में आग लगा दी थी। विरोध करने पर उनके परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हमले में सुखवा, नबाब व अख्तरी घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें

CM योगी बोले- जुमा 52 तो होली एक, संभल CO ने ठीक कहा, पुलिस अफसर हैं पहलवान

आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मां-बेटे समेत तीन घायल, मचा हड़कंप – Amroha Murder

ट्रेंडिंग वीडियो