scriptबसपा में बदलाव का सियासी तूफान, आकाश आनंद और उनके पिता को हटाने के बाद मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला | BSP Political storm Mayawati big decision after removing Akash Anand and his father | Patrika News
लखनऊ

बसपा में बदलाव का सियासी तूफान, आकाश आनंद और उनके पिता को हटाने के बाद मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला

BSP Leadership: बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मायावती ने जिस फीडबैक के आधार पर भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया और पार्टी से निकाला है, उसकी पड़ताल अब दूसरे स्तर से भी कराई जा रही है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर आगे चलकर पार्टी के अंदर फिर उलटफेर हो सकता है।

लखनऊMar 07, 2025 / 01:13 pm

Aman Pandey

mayawati,BSP Chief Mayawati,BSP,2027 UP elections,Akash Anand,Bahujan Samaj Party,BSP,BSP Leadership,Dalit Leadership,Dalit Politics,Dalit youth,Anand Kumar

Mayawati Political Attack: बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे, मायावती ने भाजपा और सपा को क्यों बताया हवा-हवाई?

BSP Chief Mayawati: रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल ये दोनों बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रहेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दोनों सीधे तौर पर उनके दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे।

48 घंटे में ही मायावती का यू-टर्न

पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे। बसपा सुप्रीमो ने 2 मार्च को लखनऊ में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ ही अपने उत्तराधिकारी से हटा दिया था। उनके स्थान पर आकाश के पिता आनंद कुमार के साथ रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाने की घोषणा की गई, लेकिन तीन दिन में ही भाई को भी इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है।

बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं

बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मायावती ने जिस फीडबैक के आधार पर भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया और पार्टी से निकाला है, उसकी पड़ताल अब दूसरे स्तर से भी कराई जा रही है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर आगे चलकर पार्टी के अंदर फिर उलटफेर हो सकता है।

आनंद कुमार से इस वजह से लिया गया पद वापस

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आनंद कुमार बेटे आकाश आनंद से वापस लिए गए पद को अपने पास नहीं रखना चाहते थे। इसके साथ ही उनकी सेहत भी ठीक नहीं रह रही है। इसीलिए उन्होंने खुद ही मायावती से राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के पद से हटाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें

क्या चंद्रशेखर होंगे मायावती के राजनीतिक वारिस? आकाश आनंद की बेदखली के बाद BSP की नई सियासी बिसात! 

बता दें कि मायावती ने 2 मार्च को भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ ही उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था। साथ ही आकाश के पिता आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाने की घोषणा की थी। लेकिन तीन दिन में ही आंनद कुमार से भी इस पद को वापस ले लिया गया।

Hindi News / Lucknow / बसपा में बदलाव का सियासी तूफान, आकाश आनंद और उनके पिता को हटाने के बाद मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो