scriptGonda: बंगाल हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग | Patrika News
गोंडा

Gonda: बंगाल हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

Gonda news: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर गोंडा में विहिप ने रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में केस चलकर फांसी दिए जाने की मांग की।

गोंडाApr 19, 2025 / 06:46 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन करते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

Gonda News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर हिंदू संगठनों ने बाइक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ आरोपियों के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में केस चला कर फांसी दिए जाने की मांग की।
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने गांधी पार्क से बाइक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। बिहिप के प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा ने ज्ञापन देने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को टारगेट करते हुए उनकी हत्या की गई। उन्हें लूटा गया। संपत्ति में आग लगाई गई। उन घटनाओं के विरोध में आज राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत गोंडा जिले में हम लोगों ने रामलीला मैदान से बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।
यह भी पढ़ें

Gonda : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल एक सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 10 का किया तबादला, देखें लिस्ट

बिहिप ने पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हमले के आरोपियों को फांसी देने की मांग

हम लोगों ने मांग है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मानवता और हिंदुओं की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि नरसंहार हो रहा है। उनकी संपत्तियां लूटी जा रही हैं। हम लोग ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से यह मांग करते हैं कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। वहां पर बांग्लादेश और पाकिस्तान से प्रेरित लोग हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। उनकी तत्काल गिरफ्तारी करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाए। ऐसी मांग हम लोग कर रहे हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda: बंगाल हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो