scriptफेसबुक पर हुई दोस्ती, होटल में नशीला पदार्थ पिलाया फिर मुंह में कपडा ठूंसकर किया ये काम    | Ghaziabad Girl raped in Hotel | Patrika News
गाज़ियाबाद

फेसबुक पर हुई दोस्ती, होटल में नशीला पदार्थ पिलाया फिर मुंह में कपडा ठूंसकर किया ये काम   

Rape in Ghaziabad Hotel: गाजियाबाद के होटल में एक 24 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी में कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और आबरू लूटी। पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानें क्या है पूरा मामला ? 

गाज़ियाबादMar 03, 2025 / 02:44 pm

Nishant Kumar

Ghaziabad
24 Year Old Girl Raped In Ghaziabad Hotel: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गाजियबाद के शालीमार गार्डन थाने की रहने वाली 24 साल की युवती के साथ उसके दोस्त ने होटल में ले जाकर उसके साथ घिनौना काम किया है। 

क्या है पूरा मामला ? 

पीड़िता ने पुलिस से बताया कि लोनी के रहने वाले दानिश से उसकी दोस्ती फेसबुक पर 4 महीने पहले हुई थी। पिछले एक महीने से वो होटल में खाना खिलाने की जिद कर रह था। 27 फरवरी की रात दानिश के शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया और उसे डिनर के लिए ले गया। 

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ 

पीड़ित युवती ने आरोप लगया कि दानिश ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और उसे पीला दिया। जब उसका होश खोने लगा तो आरोपी ने उसी होटल के कमरे में ले गया। लड़की ने जब दानिश से पूछा कि मुझे क्या हो गए ? तो दानिश ने उसके मुंह में कपडा ठूस दिया और उसके सात दुष्कर्म किया। 

होटल में किया दुष्कर्म 

पीड़ित युवती को सुबह जब होश आया तो देखा कि वो कमरे में अकेले है। आरोपी दानिश वहां से पहले ही निकल गया था। युवती अपने घर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। 
यह भी पढ़ें

जबरन धर्म परिवर्तन, निकाह अपडेट: मौलवी सहित तीन गिरफ्तार, चौथे की तलाश में पुलिस

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पीड़ित युवती ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। इसके बाद अंकुर विहार थाने में मामले में तहरीर दी गई। पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिए और उससे पूछताछ की। अंकुर विहार ACP अजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों में 4 माह से दोस्ती थी।

Hindi News / Ghaziabad / फेसबुक पर हुई दोस्ती, होटल में नशीला पदार्थ पिलाया फिर मुंह में कपडा ठूंसकर किया ये काम   

ट्रेंडिंग वीडियो