scriptNaxal News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी और साहित्य समेत कई सामग्री बरामद | Naxal News: Naxalite uniform and several explosive materials recovered from Gariaband | Patrika News
गरियाबंद

Naxal News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी और साहित्य समेत कई सामग्री बरामद

Naxal News: जिला गरियाबंद और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सल सर्चिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की टीम ने नगरी-सिहावा (धमतरी) क्षेत्र के जंगलों में घेराबंदी की।

गरियाबंदMar 07, 2025 / 11:33 am

Laxmi Vishwakarma

Naxal News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी और साहित्य समेत कई सामग्री बरामद
Naxal News: गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नगरी एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 4 मार्च को जिला बल, एसटीएफ., सीआरपीएफ. कोबरा 207 वाहिनी और धमतरी डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा नगरी, सिहावा (धमतरी) एरिया में सर्चिंग गस्त के लिए रवाना हुआ था।

Naxal News: घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले नक्सली

5 मार्च की सुबह ठोठाझरिया (सिहावा) धमतरी मंदागीरी पहाड़ी के पास नक्सलियों की उपस्थिति पाई गई। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देखकर नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। यहां एरिया सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य समेत अन्य समाग्री मिली।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नजदीकी थाना, चौकी, कैंप पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

गरियाबंद पुलिस की अपील– हिंसा छोड़ें

Naxal News: पुलिस ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा की सुविधाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पण के लिए नजदीकी थाना, चौकी या 94792-27805 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Gariaband / Naxal News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी और साहित्य समेत कई सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो