scriptAccident: गरियाबंद में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों को ठोका, 2 गंभीर | Accident: three people died tragically in Gariaband | Patrika News
गरियाबंद

Accident: गरियाबंद में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों को ठोका, 2 गंभीर

Accident: गरियाबंद रोड पर सुरसाबांधा में टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बाइक कार के नीचे आई, तो एक बाइक सीधे कार की बोनट डैमेज करते हुए ऊपर तक चढ़ गई है.

गरियाबंदMar 25, 2025 / 06:57 pm

dharmendra ghidode

Accident
Accident: गरियाबंद रोड पर सुरसाबांधा में सोमवार को कार और 3 बाइक आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बाइक कार के नीचे आई, तो एक बाइक सीधे कार की बोनट डैमेज करते हुए ऊपर तक चढ़ गई है। घटना में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे में 2 अन्य बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार शाम को हुआ। राजिम से घनश्याम, शीतल और लोमचंद साहू एक बाइक पर सवार हाकर अपने गांव जेंजरा के लिए निकले थे।
सुरसाबांधा में गरियाबंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चट्टी तालाब के पास उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। साथ में 2 और बाइक भी आई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। बाइक को ठोकने के बाद कार ड्राइवर ने उन्हें काफी दूर तक घसीटा। इसी वजह से बाइक सवार ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए।
इधर, हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों ओर लंबी भीड़ लग गई थी। राजिम थाने से पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। ट्रैफिक क्लीयर कराया। कार थाने लाई गई है। लेकिन, खबर लिखे जाने तक कार ड्राइवर के बारे में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। कार रायपुर पासिंग बताई जा रही है।

Hindi News / Gariaband / Accident: गरियाबंद में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों को ठोका, 2 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो