scriptतहसीलदार नई, काम वही… दफ्तर में मिलना नहीं, 5 माह से भटक रहा राजिम | New Tehsildar, same work… not available in office, Rajim is wandering for 5 months. From settlement of revenue cases to certificates like caste, residence, everything is dependent on the tehsil. Tehsildar is rarely available in Rajim office, so all these works are getting affected for the last 5 months. The complaint has also reached the collector. Despite this, the system is not improving. In such a situation, the entire Rajim is upset. This is not the first complaint about the non-availability of officers in Rajim Tehsil. The Tehsildar before him was also in the news. This Tehsildar, who stopped hundreds of registrations by calling the flat as land in Raipur, troubled the people in Rajim a lot with his working style. The situation of arbitrariness was such that even after the Collector issued orders, he was not ready to leave Rajim. Patrika published the news in October 2024. After this, the new Tehsildar entered Rajim. Dimple Dhruv was sent here from Fingeshwar. People were hoping that now the system will improve, but the situation is getting worse. The current situation is that people have to make rounds for months to get a copy. The problem is not of the record. All that is available in the tehsil. The matter gets stuck on the signature of the Tehsildar, without which the copy cannot be obtained. If the Tehsildar is not available in the office, then who will sign and who will provide the documents? Along with the farmers, students studying in schools and colleges are also upset with this chaos. Their studies have been affected due to non-availability of certificates like caste, domicile etc. They are also deprived of various schemes of the government. The post of Naib Tehsildar is also vacant for the last three months. Big land deals of the district take place in Rajim. In this respect, it is an important tehsil of Gariaband. Still, the officers of the district are not at all serious about improving the system here. Take the example of Naib Tehsildar. This post is vacant in Rajim for about 3 months before the elections. In the absence of the Tehsildar, at least the Naib Tehsildar would have handled the work of the people. The administration has not appointed anyone on this post till now. There is a babu's chair in front, so the lock of the office is opened. Seeing the board of the Naib Tehsildar, the people who come here have to return disappointed. &The Tehsildar will mark, then only you will get the copy. Tehsildar is not available. The court of the Naib Tehsildar is also vacant for months. It was understandable that the officers did not sit till the elections. Even after the elections, the officers do not sit in the tehsil, this is too much. In the scorching heat, people coming from far away to get the necessary documents made have to make rounds of the tehsil for weeks. We informed the Gariaband collector about the problem several times. We also put our point to the SDM. There was no improvement in the functioning of the tehsil. Nor was any action taken. It does not seem that the administration is serious about Rajim at all. Tikam Ram Sahu, President, Advocate Association - No Tehsildar, no Naib Tehsildar, people waiting for the officer | Patrika News
गरियाबंद

तहसीलदार नई, काम वही… दफ्तर में मिलना नहीं, 5 माह से भटक रहा राजिम

Gariyaband News राजिम तहसील में अफसरों के न मिलने को लेकर ये कोई पहली शिकायत नहीं है। इनसे पहले वाले तहसीलदार भी खूब चर्चा में रहे।

गरियाबंदMar 25, 2025 / 06:37 pm

dharmendra ghidode

cg news
राजस्व प्रकरणों के निपटारे से लेकर जाति, निवास जैसे सर्टिफिकेट तहसील भरोसे हैं। राजिम में तहसीलदार दफ्तर में कम ही मिलती हैं, इसलिए ये सारे काम पिछले 5 महीने से प्रभावित हो रहे हैं। ऊपर कलेक्टर तक भी शिकायत पहुंची है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में पूरा राजिम हलाकान हैं। राजिम तहसील में अफसरों के न मिलने को लेकर ये कोई पहली शिकायत नहीं है। इनसे पहले वाले तहसीलदार भी खूब चर्चा में रहे। रायपुर में फ्लैट को जमीन बताकर सैकड़ों रजिस्ट्रियां रोकने वाले इस तहसीलदार ने अपनी कार्यशैली से राजिम में भी लोगों को काफी परेशान किया। मनमर्जी का आलम ये था कि कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद भी राजिम छोडऩे को तैयार नहीं थे। अक्टूबर 2024 में पत्रिका ने खबर छापी।

इसके बाद नए तहसीलदार की राजिम में एंट्री हुई। फिंगेश्वर से डिंपल ध्रुव को यहां भेजा गया था। लोगों को उम्मीद थी कि अब व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन स्थितियां बनने की और बिगड़ती जा रहीं हैं। अभी हाल ये है कि नकल निकलवाने के लिए भी लोगों को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दिक्कत रेकॉर्ड का नहीं है। वो सब तहसील में उपलब्ध है। बात तहसीलदार के हस्ताक्षर पर अटक जाती है, जिसके बिना नकल नहीं मिल सकता। तहसीलदार दफ्तर मेंं मिलती नहीं, तो साइन कौन करे और दस्तावेज कौन मुहैया कराए? किसानों के साथ स्कूल-कॉलेज पढऩे वाले स्टूडेंट भी इस अव्यवस्था से हलाकान हैं। जाति, मूल निवास जैसे प्रमाण पत्र न मिलने से इनकी पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होती रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं से भी इन्हें वंचित होना पड़ता है।

नायब तहसीलदार की कुर्सी भी पिछले तीन माह से खाली

राजिम में जिले के बड़े जमीन सौदे होते हैं। इस लिहाज से यह गरियाबंद की महत्वपूर्ण तहसील है। फिर भी जिले के अफसर यहां व्यवस्था सुधारने को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। नमूना नायब तहसीलदार का ही ले लीजिए। राजिम में यह पद चुनाव के पहले तकरीबन 3 महीनों से खाली है। तहसीलदार की गैर मौजूदगी में कम से कम नायब तहसीलदार लोगों के काम निपटाते। प्रशासन ने इस पद पर अब तक किसी की नियुक्ति ही नहीं की है। सामने एक बाबू की कुर्सी लगती है इसलिए कार्यालय का ताला खुल जाता है। बाकी नायब तहसीलदार का बोर्ड देखकर यहां आने वालों को हताश होकर ही लौटना पड़ता है।

तहसीलदार मार्क करेंगे, तब नकल मिलेगा। तहसीलदार तो मिलती नहीं। नायब तहसीलदार का कोर्ट भी महीनों से खाली है। चुनाव तक अधिकारी नहीं बैठते थे, समझ आता था। चुनाव के बाद भी अधिकारी तहसील में नहीं बैठते, ये तो हद हो गई। भरी गर्मी दूर-दूर से जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए आने वाले लोगों को हफ्तों तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गरियाबंद कलेक्टर को हमने कई दफे समस्या से अवगत कराया। एसडीएम से भी अपनी बात रखी। न तहसील के कामकाज में सुधार आया। न कोई कार्रवाई हुई। लगता नहीं कि प्रशासन राजिम को लेकर जरा भी गंभीर है।
टीकम राम साहू, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ

Hindi News / Gariaband / तहसीलदार नई, काम वही… दफ्तर में मिलना नहीं, 5 माह से भटक रहा राजिम

ट्रेंडिंग वीडियो