उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के भैरमपुर नोहाईया, हथगांव निवासी राम प्रसाद ने मलवां थाना में तहरीर देकर तौफीक पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज, हकीम शाह और मौलवी आजम खान पुत्र अबरार खान निवासीगण मीरपुर कुरुस्ती थाना मलवां फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पुत्र रामप्रसाद को बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है और उसका निकाह भी कर दिया गया। रामप्रसाद का नाम बदलकर मुनव्वर रखा गया है।
मौलवी सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तेरी के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मालवा थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।