scriptजबरन धर्म परिवर्तन, निकाह अपडेट: मौलवी सहित तीन गिरफ्तार, चौथे की तलाश में पुलिस | forced religious conversion and Nikah update: Three arrested including Maulvi | Patrika News
फतेहपुर

जबरन धर्म परिवर्तन, निकाह अपडेट: मौलवी सहित तीन गिरफ्तार, चौथे की तलाश में पुलिस

Forced religious conversion and Nikah case update फतेहपुर में मौलवी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौथे की तलाश में है। जिन पर आरोप है कि एक युवक को बंधक बनाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया है।

फतेहपुरMar 03, 2025 / 06:44 am

Narendra Awasthi

मौलवी सहित तीन गिरफ्तार
Forced religious conversion and Nikah case update फतेहपुर में पुलिस ने मौलवी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है। मामला बंधक बना कर धर्म परिवर्तन और निकाह करने से जुड़ा है। युवक के पिता ने थाना में तहरीर देकर मौलवी सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें निकाह करने वाली महिला के पिता और भाई भी शामिल है। घटना फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम लड़की की शादी हिंदू लड़के से, मौलाना सहित चार प्रमुख दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के भैरमपुर नोहाईया, हथगांव निवासी राम प्रसाद ने मलवां थाना में तहरीर देकर तौफीक पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज, हकीम शाह और मौलवी आजम खान पुत्र अबरार खान निवासीगण मीरपुर कुरुस्ती थाना मलवां फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पुत्र रामप्रसाद को बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है और उसका निकाह भी कर दिया गया। रामप्रसाद का नाम बदलकर मुनव्वर रखा गया है। ‌

मौलवी सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने तेरी के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मालवा थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Fatehpur / जबरन धर्म परिवर्तन, निकाह अपडेट: मौलवी सहित तीन गिरफ्तार, चौथे की तलाश में पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो