कैसे अलॉट होता है कैडर
अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताओं और राज्य में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर पद और राज्य कैडर सौंपे जाते हैं। LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए जाते वक्त ही सभी कैंडिडेट्स से उनकी पसंद के कैडर के बारे में पूछ लिया जाता है। कैंडिडेट्स उन राज्यों का नाम चुनते हैं जहां वे ट्रेनिंग के बाद अपनी सेवा देना चाहते हैं।
क्या है डीएफ (DAF Kya Hai)
कैडर आवंटित करने के लिए सभी कैंडिडेट्स से एक फॉर्म भराया जाता है, जिसे डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के नाम से जाना जाता है। इस फॉर्म में सभी कैंडिडेट्स अपने पसंद का राज्य चुनते हैं। कैंडिडेट्स को ये नाम घटते क्रम (Descending Order) में देने होते हैं। फिर प्राथमिकता और रिक्तियों के आधार पर कैडर आवंटित (UPSC Cadre Allocation) किए जाते हैं।
5 जोन में बांटा जाता है यूपीएससी कैडर
भारत में यूपीएससी राज्य कैडर लिस्ट को 5 जोन में बांटा गया है। जोन 1 में AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territories), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा आता है। वहीं जोन 2 में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा आता है। जोन 3 में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आता है। वहीं जोन 4 में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा आता है और जोन 5 में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल आता है।