scriptUPSC Exam Tips: असफल Aspirants को शक्ति दुबे की सलाह, कहा- जान से ज्यादा नहीं…वहीं सफलता के लिए बताए टिप्स | UPSC Exam Tips By UPSC Topper Shakti Dubey said focus on mock test | Patrika News
शिक्षा

UPSC Exam Tips: असफल Aspirants को शक्ति दुबे की सलाह, कहा- जान से ज्यादा नहीं…वहीं सफलता के लिए बताए टिप्स

UPSC Exam Tips: यूपीएससी सीएसई 2024 का रिजल्ट (UPSC CSE Result 2024) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने 7 सालों के अथक प्रयास के बाद यूपीएससी में सफलता हासिल की। जानिए उनका सक्सेस मंत्र-

भारतApr 23, 2025 / 04:23 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Exam Tips
UPSC Exam Tips: यूपीएससी सीएसई 2024 का रिजल्ट (UPSC CSE Result 2024) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने 7 सालों के अथक प्रयास के बाद यूपीएससी में सफलता हासिल की। शक्ति दुबे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे टॉप करेंगी वो भी 4 बार असफल होने के बाद। यही नहीं उन्होंने यूपीएससी अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे परीक्षा के लिए समर्पित रहें लेकिन परीक्षा को कभी भी खुद से अधिक महत्व न दें। 

7 साल की कड़ी मेहनत के बाद पाई सफलता (Shakti Dubey UPSC Topper)

यूपीएससी सीएसई 2024 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश की प्रयागराज से हैं। शक्ति दुबे ने 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। वे एक साधारण परिवार से आती हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2018 की तैयारी शुरू की।
यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के टॉप 5 NITs, देखें NIRF रैंकिंग | Top NITs

यूपीएससी बस एक परीक्षा है, जान से ज्यादा नहीं (UPSC Exam)

शक्ति दुबे ने आगे कहा कि जब रिजल्ट आया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। वे बहुत डरी हुई थीं। जब उनके कोचिंग शिक्षक ने रिजल्ट कंफर्म किया तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ। वहीं दूसरे अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए समर्पित रहें। लेकिन खुद के साथ बहुत टफ न बनें। इस बात को हमेशा याद रखें कि यूपीएससी भी अन्य परीक्षाओं की तरह बस एक एग्जाम है, आपके जीवन से ज्यादा नहीं। यदि आपको विश्वास है कि आप सुधार कर सकते हैं और आपका परिवार आपका समर्थन करता है तो इतना काफी है। 

अभ्यर्थियों को दिए एग्जाम टिप्स (UPSC Exam Tips)

प्रथम रैंक हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने छात्रों से कहा कि उन्हें कम से कम किताबों से तैयारी करनी चाहिए। किताबों की एक लिस्ट बना लें। पिछले साल के प्रश्नों को जरूर देखें। साथ ही मॉक टेस्ट लें। उन्होंने कहा कि यूपीएससी अभ्यर्थियों को रेगुलर बेसिस पर मॉक टेस्ट देना चाहिए। इससे उनका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा और तैयारी में मदद मिलेगी। 

Hindi News / Education News / UPSC Exam Tips: असफल Aspirants को शक्ति दुबे की सलाह, कहा- जान से ज्यादा नहीं…वहीं सफलता के लिए बताए टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो