माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, upmsp.edu.in result
ऐसे देखें रिजल्ट (UP Board 10th Result How To Download)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
–यहां होमपेज पर रिजल्ट वाला लिंक खोजें
–इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सबमिट करें
–इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
एसएमएस की मदद से देखें रिजल्ट (UP Board Result 2025 Via SMS)
वहीं अगर वेबसाइट क्रैश कर जाए तो आप यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफलाइन माध्यम से यानी कि SMS की मदद से देख सकते हैं।
10वीं का रिजल्ट देखें –अपने मोबाइल के मैसेज ऐप पर जाएं और जाकर टाइप करें UP10 Roll Number (जैसे- अगर आपका रोल नंबर 10123456 है, तो आपको मैसेज इस तरह से टाइप करना होगा- UP10 10123456)
–फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें –थोड़ी देर बाद आपके नंबर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका रिजल्ट होगा –इस मैसेज को सेव कर लें 12वीं का रिजल्ट देखें
–अपने मोबाइल के मैसेज ऐप पर जाएं और जाकर टाइप करें UP12 Roll Number (जैसे- अगर आपका रोल नंबर 10123456 है, तो आपको मैसेज इस तरह से टाइप करना होगा- UP12 10123456) –फिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें
–थोड़ी देर बाद आपके नंबर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका रिजल्ट होगा –इस मैसेज को सेव कर लें मोबाइल के मैसेज ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए आपको नेट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही आप किसी भी सामान्य फोन से रिजल्ट देख सकते हैं। स्मार्ट फोन ही जरूरी नहीं है।