scriptJEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति | JEE Main 2025 Questions raised continuously on NTA after JEE Main Session 2 students and experts raising questions | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति

NTA: यह पहली बार नहीं है जब NTA पर इस तरह के सवाल उठे हैं। CUET-UG 2024 में तकनीकी दिक्कतें और NEET UG की उआंसर-की में भी गलतियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

भारतApr 15, 2025 / 09:55 am

Anurag Animesh

JEE Main 2025

JEE Main 2025

JEE Main 2025: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करने वाली National Testing Agency (NTA) का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले कई सालों से अलग-अलग परीक्षाओं को लेकर NTA पर सवाल उठते रहे हैं। अब यह एजेंसी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अप्रैल 2025 में हुई जेईई मेन परीक्षा के बाद छात्रों और शिक्षकों ने पेपर में कई गंभीर गलतियों को सामने रखा है।
यह खबर भी पढ़ें:- Home Guard Salary: UP Homeguard के 44000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

National Testing Agency: कम से कम 9 सवालों में गलत- छात्र


कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने वालों छात्रों के लिए एक हब है। यहां हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेते हैं। कोटा जैसे कोचिंग हब के छात्रों ने ही बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पत्र में कम से कम 9 सवालों में गलती है। कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने भी इन दावों की पुष्टि की है। उनका कहना है कि ये सिर्फ मामूली गलती नहीं, बल्कि तथ्यों की गलतियां हैं।

JEE Main 2025: तीनों विषयों में हुई गलतियां


गलत सवालों के आंकड़ों की बात करें तो चार सवाल फिजिक्स से, तीन केमिस्ट्री से और दो सवाल गणित से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिजिक्स के एक सवाल में “हाइड्रोजन आयन” को लेकर NTA ने गलत एटॉमिक नंबर दी है। एक और सवाल में, “सही करंट रीडिंग 5mA” होनी चाहिए थी, लेकिन NTA ने “125mA को सही जवाब बताया है। वहीं ये भी बताया गया कि एक तीसरे सवाल में तो कोई भी विकल्प सही नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कोचिंग संस्थान के एक शिक्षक ने कहा कि हमने सभी जरूरी सबूतों के साथ आपत्तियां दर्ज कराई हैं और NTA से मांग की है कि या तो इन सवालों को हटाया जाए या छात्रों को बोनस अंक दिए जाएं।”

NTA: कई एक्सपर्ट्स भी उठा रहे सवाल


एक फिजिक्स टीचर और ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े एक्सपर्ट, ने सोशल मीडिया पर इन गलत सवालों का पूरा विश्लेषण किया। उन्होंने लिखा, “इतनी बड़ी परीक्षा में ऐसी बुनियादी गलतियां नहीं होनी चाहिए। इससे लाखों छात्रों के भविष्य पर असर पड़ता है।” इसके साथ ही कई छात्रों का भी कहना है कि हमने इतनी मेहनत से तैयारी की, और अब पेपर में गलतियां मिल रही हैं? फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स– सब में गड़बड़ी?”

JEE Mains Exam: विश्वसनीयता पर पड़ रहा असर


यह पहली बार नहीं है जब NTA पर इस तरह के सवाल उठे हैं। CUET-UG 2024 में तकनीकी दिक्कतें और NEET UG की उआंसर-की में भी गलतियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इन सब कारणों से NTA की विश्वसनीयता पर असर पड़ा है और अब लोग सिस्टम में सुधार की मांग कर रहे हैं। फिलहाल छात्र और कोचिंग संस्थान एनटीए की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन छात्रों का भरोसा अब कमजोर पड़ता दिख रहा है।

Hindi News / Education News / JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो