क्यों बढ़ाई गई लास्ट डेट (Rajasthan PTET 2025 Last Date)
दरअसल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओ) को अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर कई अनुरोध प्राप्त हो रहे थे। कई परीक्षाओं के कारण छात्र आवेदन नहीं कर सकते थे। ऐसे में प्रशासन ने अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए अब तक करीब 1.80 लाख आवेदन जमा किए जा चुके हैं। कुल आवेदक में महिला आवेदकों की संख्या 113405 है। इस बार अभ्यर्थियों द्वारा चयनित भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
योग्यता (Rajasthan PTET Eligibility)
Rajasthan PTET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) को कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
आवेदन शुल्क (Rajasthan PTET Application Fees)
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फिलहाल आवेदन नहीं कर पाएंगे।