इस साल नहीं रहेंगे ऑप्शनल सवाल
इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इस वर्ष सीयूईटी परीक्षा से जुड़ा जो सबसे बड़ा बदलाव है वो ये है कि छात्र किसी भी विषय के लिए CUET UG परीक्षा दे सकते हैं। इसका 12वीं के विषयों से कोई लेना देना नहीं है। इस साल परीक्षा CBT मोड में होगी। कैंडिडेट्स को 5 विषयों को चुनने की अनुमित है। वहीं जिन विषयों को हटाया गया है, उनके लिए दाखिला जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा। इस साल से परीक्षा में कोई वैकल्पिक प्रश्न उपलब्ध नहीं होंगे। सीयूईटी यूजी परीक्षा में प्रत्येक पेपर 60 मिनट का होगा और इस साल परीक्षा केंद्रों में भी वृद्धि की जाएगी। सीयूईटी परीक्षा की तैयारी में इन टिप्स से मिलेगी मदद (CUET UG Exam Tips)
मनपसंद कॉलेज में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। हालांकि, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। पॉजिटिव रहकर सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी करें। साथ ही इन टिप्स की मदद लें-
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें (Know Exam Pattern And Syllabus)
किसी भी परीक्षा को देने के लिए उसके पैटर्न और सिलेबस को समझना जरूरी है। सीयूईटी यूजी परीक्षा का पैटर्न और इसके सिलेबस को पहले जान लें। फिर तैयारी शुरू करें।
स्टडी प्लान तैयार करें (Prepare Your Study Plan)
परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी प्लान तैयार कर लें। सभी विषय को जरूरत अनुसार समय दें। पूरे सिलेबस को कवर करना जरूरी है। एक एक टॉपिक महत्वपूर्ण है। इसी स्टडी प्लान का नियमित रूप से पालन करें। सामान्य जागरूकता (Keep Yourself Updated)
न्यूजपेपर और मैगेजिन को नियमित तौर पर पढ़ें। करेंट एफेयर्स से खुद को अपडेट रखें।
टाइम मैनेजमेंट (Time Management Is Important)
किसी भी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद महत्वपूर्ण है। तैयारी और परीक्षा के दौरान सभी विषय/टॉपिक को निर्धारित समय पर पूरा कर लें।
मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर सॉल्व करें (Solve Sample Papers And Mock Test)
परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा पुराने वर्ष के सवाल बनाएं। इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा और एग्जाम पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी। रिवीजन करें (Do Revision Work)
नियमित रूप से रिवीजन करें। शॉर्ट नोट्स और फ्लैशकार्ड की मदद ले सकते हैं। रिवीजन करने से आपकी जानकारी ठोस होगी। पुराना पढ़ा सब याद होगा।
एनसीईआरटी की किताब से मिलेगी मदद (NCERT Books Are Best For Preparation)
एनसीईआरटी किताबें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। इसके साथ ही आप साइड बुक की भी मदद ले सकते हैं। इस संबंध में अपने शिक्षक से सलाह लें।