scriptREET 2025: कब तक जारी होगा REET Answer Key? ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड | REET 2025 When will the REET Answer Key be released REET Answer Key kab aayegi reet2024.co.in | Patrika News
शिक्षा

REET 2025: कब तक जारी होगा REET Answer Key? ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

REET Answer Key: एक बार आंसर की उपलब्ध हो जाने के बाद, उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। यदि किसी प्रश्न पर आपत्ति सही पाई जाती है, तो संशोधित उत्तर कुंजी जारी होगी।

जयपुरMar 17, 2025 / 03:33 pm

Anurag Animesh

REET Answer Key

REET Answer Key

REET Answer Key kab aayegi: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आंसर-की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी आधिकारिक तारीख का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड प्रशासन फिलहाल ओएमआर शीट की स्कैनिंग प्रक्रिया में जुटा हुआ है। पहले अनुमान था कि 20 मार्च तक आंसर-की जारी कर दी जाएगी, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं और होली की छुट्टियों के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 से 25 मार्च के बीच आंसर-की जारी की जा सकती है।
यह खबर पढ़ें:- UP Police Constable Result: देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट, जानें कितना रहा कटऑफ

REET 2025: आंसर की जारी होने के बाद की प्रक्रिया


एक बार आंसर की उपलब्ध हो जाने के बाद, उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। यदि किसी प्रश्न पर आपत्ति सही पाई जाती है, तो संशोधित उत्तर कुंजी जारी होगी। इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह खबर पढ़ें:- आपकी सैलरी दोगुनी कर सकती है ये 5 फ्री IIT कोर्स

How to Download REET Answer Key 2025: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारीक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “REET Answer Key 2025 (Level 1 & 2)” लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद अपने लेवल (Level 1 या Level 2) का चयन करें।

आपके सामने प्रश्नों के सही उत्तर दिखाई देंगे।
भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की को डाउनलोड और सेव करके रख लें।

REET Answer Key 2025: न्यूनतम पासिंग मार्क

REET परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं। अलग-अलग वर्गों की बात करें तो General और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह नंबर 60 प्रतिशत तय किया गया है। वहीं SC/ST के लिए यह पासिंग नंबर 36 प्रतिशत तय किया गया है।

Hindi News / Education News / REET 2025: कब तक जारी होगा REET Answer Key? ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो