होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी
बिहार होमगार्ड की सैलरी लेवल 3 पेय स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव/भत्ता, यूनिफॉर्म आदि शामिल है। होमगार्ड को नहीं मिलता रिटायरमेंट?
बिहार होमगार्ड को रिटायरमेंट के समय 1.5 लाख रुपय तक दिया जाता है। लेकिन ये पीएफ की राशि होती है जो उन्हें रिटायरमेंट के वक्त दिया जाता है। अनुदान की ये राशि भी सिर्फ उन्हीं होमगार्ड को दी जाती है, जिन्होंने पूरे सर्विस के दौरान 10 साल की ड्यूटी की हो। बिहार होमगार्ड के लिए अलग से कोई पेंशन या रिटायरमेंट की सुविधा नहीं है। वहीं होमगार्ड की सेवा में मृत्यु होने पर परिवार को 10,000 रुपये का भुगतान किया जाता है और स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
क्या है एक्सपर्ट का कहना
होमगार्ड के पेंशन और रिटायरमेंट को लेकर जब हमने पटना के एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक सत्यम कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि होमगार्ड की सैलरी और रिटायरमेंट विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है। होमगार्ड की भर्ती बिहार पुलिस के अधीन की जाती है। होमगार्ड बिहार पुलिस के सहायक के रूप में काम करते हैं। ऐसे में होमगार्ड की सैलरी और रिटायरमेंट संबंधित फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। सत्यम कुमार ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक की डिग्री हासिल की है और वे जीएस एक्सपर्ट हैं।