जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा हाल डूंगरपुर निवासी राजेंद्र मांमया रेस्टोरेंट चलाता है। रोज की तरह मंगलवार पूरे दिन राजेंद्र ने दुकान पर व्यापारी किया और रात को वह घर जाने के लिए दुकान का सामान अंदर रख रहा था। यहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी।
इस दौरान दो युवक दुकान पर आए और मुफ्त में कचौरी मांगने लगे। व्यापारी के मना करने पर वह उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने उसकी पत्नी आई तो वह उसके साथ भी दुर्व्यवहार करने लगे। दोनों युवकों ने लठ्ठ से दुकान में तोड़फोड की। व्यापारी बचने के लिए दुकान के अंदर चला गया तो, वह पीछे दौड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गए और व्यापारी को मारने लगे। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद बदमाश दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कोई सुराग नही मिला।
व्यापारी आए दिन परेशान
बस डिपो क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि व्यापारी लाखों रुपए देकर दुकानें गिरवी में लेकर व्यापार कर रहा है। लेकिन यहां पर जब से शराब का ठेके खुला है। तब से बदमाश डेरा लगाए हुए है। यहां पर शराब पीकर हमेशा बदमाश धांधली करते है। शिकायत पूर्व में थानाधिकारियों को भी की गई थी। पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।