scriptRajasthan: दुकानदार ने मुफ्त में कचौरी नहीं दी तो बदमाशों ने जमकर पीटा, दे दी जान से मारने की धमकी | Hooligans Terror In Dungarpur Crime Shopkeeper Threaten To Death For Not Gave Free Kachori And Misbehave With His Wife | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan: दुकानदार ने मुफ्त में कचौरी नहीं दी तो बदमाशों ने जमकर पीटा, दे दी जान से मारने की धमकी

Rajasthan Crime: सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कोई सुराग नही मिला।

डूंगरपुरApr 10, 2025 / 03:01 pm

Akshita Deora

Dungapur News: डूंगरपुर जिले मे रात होते ही बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाश रात में दुकान में घुसकर व्यापारी से मुफ्त में सामान या फिर शराब पीने के लिए रुपए मांगते है। व्यापारी के मना करने पर उसके साथ मारपीट करते है। ऐसा ही मामला मंगलवार को शहर के बस स्टैंड के पास एक दुकान में सामने आया। यहां व्यापारी के साथ बदमाश ने मारपीट की।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा हाल डूंगरपुर निवासी राजेंद्र मांमया रेस्टोरेंट चलाता है। रोज की तरह मंगलवार पूरे दिन राजेंद्र ने दुकान पर व्यापारी किया और रात को वह घर जाने के लिए दुकान का सामान अंदर रख रहा था। यहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी।
यह भी पढ़ें

शादी के डेढ़ महीने बाद ही शहीद हुआ जवान, इकलौते बेटे का पार्थिव देह देखकर बेसुध हुई मां, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान दो युवक दुकान पर आए और मुफ्त में कचौरी मांगने लगे। व्यापारी के मना करने पर वह उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने उसकी पत्नी आई तो वह उसके साथ भी दुर्व्यवहार करने लगे। दोनों युवकों ने लठ्ठ से दुकान में तोड़फोड की। व्यापारी बचने के लिए दुकान के अंदर चला गया तो, वह पीछे दौड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गए और व्यापारी को मारने लगे। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद बदमाश दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कोई सुराग नही मिला।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के IAS बेटे ने यूपी के खेत में काटी गेहूं की फसल, संभल कलेक्टर का VIDEO वायरल

व्यापारी आए दिन परेशान

बस डिपो क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि व्यापारी लाखों रुपए देकर दुकानें गिरवी में लेकर व्यापार कर रहा है। लेकिन यहां पर जब से शराब का ठेके खुला है। तब से बदमाश डेरा लगाए हुए है। यहां पर शराब पीकर हमेशा बदमाश धांधली करते है। शिकायत पूर्व में थानाधिकारियों को भी की गई थी। पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan: दुकानदार ने मुफ्त में कचौरी नहीं दी तो बदमाशों ने जमकर पीटा, दे दी जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो