scriptमाध्यमिक शाला में मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को नहीं मिलता मध्यान्ह भोजन | Patrika News
डिंडोरी

माध्यमिक शाला में मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को नहीं मिलता मध्यान्ह भोजन

बच्चों के अभिभावकों ने जांच कराए जाने की मांगडिंडौरी. माध्यमिक शाला बुंदेला में मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। इस विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को प्रतिदिन एक ही प्रकार का व्यंजन परोसा जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो स्व […]

डिंडोरीFeb 18, 2025 / 02:06 pm

Prateek Kohre

बच्चों के अभिभावकों ने जांच कराए जाने की मांग
डिंडौरी. माध्यमिक शाला बुंदेला में मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। इस विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को प्रतिदिन एक ही प्रकार का व्यंजन परोसा जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो स्व सहायता समूह स्वयं ग्राम की सरपंच के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि समूह के कार्यों पर कोई सवाल उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा। पत्रिका टीम ने जब विद्यालय में जाकर स्थिति की जांच की, तो पता चला कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। कुछ अभिभावकों और विद्यालय के कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि उन्हें इसकी शिकायत करने में डर लगता है। उनका मानना है कि सरपंच के प्रभाव के कारण कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इस संबंध में सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा हम बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकारी बजट बहुत कम है। हमें जितना पैसा मिलता है, उसी के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। अगर सरकार बजट बढ़ाएगी तो हम मेन्यू के हिसाब से भोजन देंगे।
सरकारी योजना और वास्तविकता में अंतर
मध्यान्ह भोजन योजना का उद्देेश्य बच्चों को पोषण प्रदान करना और स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना है। इस योजना के तहत बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक और विविधतापूर्ण भोजन दिया जाना चाहिए। लेकिन बुंदेला में स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। मेन्यू में निर्धारित चावल-दाल, सब्जी, रोटी और फल जैसे पोषक तत्व बच्चों को नहीं मिल रहे हैं।
अभिभावकों की मांग
अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि मध्यान्ह भोजन योजना की पूरी तरह से जांच की जाए और बच्चों को पोषणयुक्त भोजन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि यदि बजट की समस्या है तो सरकार इसे जल्द से जल्द हल करे।

Hindi News / Dindori / माध्यमिक शाला में मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को नहीं मिलता मध्यान्ह भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो