scriptशिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद के कारण प्राथमिक शाला में 15 दिनों से नहीं बन रहा मध्यान्ह भोजन | Patrika News
डिंडोरी

शिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद के कारण प्राथमिक शाला में 15 दिनों से नहीं बन रहा मध्यान्ह भोजन

रसोइयों ने कलेक्टर और पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायतडिंडौरी. ग्राम पंचायत मुडिय़ा कला के प्राथमिक शाला में लगभग 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। शिक्षक और रसोइयों के बीच चल रहे विवाद से स्कूल में पढऩे वाले छात्र परेशान हो रहे हैं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने से ग्रामीणों में […]

डिंडोरीFeb 24, 2025 / 03:21 pm

Prateek Kohre

रसोइयों ने कलेक्टर और पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत
डिंडौरी. ग्राम पंचायत मुडिय़ा कला के प्राथमिक शाला में लगभग 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। शिक्षक और रसोइयों के बीच चल रहे विवाद से स्कूल में पढऩे वाले छात्र परेशान हो रहे हैं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक एवं रसोइयों के बीच विवाद का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन विगत 15 दिनों से बंद होने की जानकारी विभागीय अमले को नहीं होने पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हंै।
विवाद का वीडियो भी हो रहा वायरल
जानकारी के अनुसार शिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस मामले में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों ने शिक्षक के खिलाफ शाहपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन शिक्षक और रसोइयों के बीच चल रहे विवाद के चलते छात्र छात्राएं मध्यान्ह भोजन से वंचित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला में पढऩे वाले लगभग 30 छात्र इन दिनों मध्यान भोजन से वंचित हो रहे है।
कलेक्टर से की शिकायत
प्राथमिक शाला के रसोइयों ने शिक्षक के गाली गलौच कर मध्यान्ह भोजन बनाने से मना करने के संबध में कलेक्टर व थाने में शिकायत की है। शिकायत में रसोइया गंगा बाई एवं पतियाबाई ने बताया कि वह स्कूल में रसोइया का कार्य सन् 2008-2009 से भोजन बनाने के कार्य में पदस्थ थी। जिनको शिक्षक ने गाली गलौच कर खाना बनाने से मना कर दिया है। शिक्षक धमकी देता है कि मेरे 6-7 केस कोर्ट में चल रहे हंै मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। रसोइयों ने मांग की है कि हम बहुत गरीब है एवं इसी कार्य से अपना जीवन यापन करते हंै। शिक्षक पर उचित कार्रवाई करते हुए भोजन पकाने का कार्य दिलाया जाए।

Hindi News / Dindori / शिक्षक और रसोइयों के बीच विवाद के कारण प्राथमिक शाला में 15 दिनों से नहीं बन रहा मध्यान्ह भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो