क्या इस तरह संवारेंगे भविष्य, आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चों से ट्रेक्टर ट्राली में कराई जा रही बोरियां लोड
छात्रावास गौराकन्हारी और प्राथमिक शाला सक्का का मामलाडिंडौरी. विद्यालय व छात्रावासों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की वजाय उनसे जोखिम भरे कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले एक माह में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों में नौनिहालों का भविष्य संवारने की वजाय उनसे काम कराया जा रहा है। इसके […]


छात्रावास गौराकन्हारी और प्राथमिक शाला सक्का का मामला
डिंडौरी. विद्यालय व छात्रावासों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की वजाय उनसे जोखिम भरे कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले एक माह में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों में नौनिहालों का भविष्य संवारने की वजाय उनसे काम कराया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार शिक्षकों के विरुद्ध अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की वजाय अभिभावकों पर दोष मढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार समनापुर विकास खंड अंतर्गत गौराकन्हारी में संचालित आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चे सोसायटी भवन के सामने ट्रेक्टर ट्राली में खाद्यान्न लोड कराने का मामला प्रकाश में आया है। संबंधित छात्रावास अधीक्षक पर पूर्व में भी विद्यार्थियों ने बर्तन धुलाने के आरोप लग चुके हैं। बच्चों से खाद्यान्न लोड कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद वह राजनैतिक पहुंच और संबंधों का हवाला देते हुए धमकाने का भी प्रयास किया। वहीं गत दिवस अमरपुर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक शाला सक्का में स्कूली बच्चे एक ट्रेक्टर ट्राली में जर्जर भवन का मलवा लोड करते नजर आए। जानकारी के अनुसार जीर्ण शीर्ण हो चुके भवन को जमींदोज किया गया था और उसके मलवे को बच्चों से लोड कराया जा रहा था। विद्यालय के शिक्षक का कहना था कि बच्चों के माता पिता डिस्मेंटल भवन का मलवा अपने घर ले जा रहे थे और उनके माता पिता ही बच्चों से मलवा लोड करा रहे थे। कुछ दिन पूर्व ही डिंडौरी विकास खंड अंतर्गत लुटगांव के प्राथमिक शाला में सुविधा घर के निर्माण में बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा मेंहदवानी विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक शाला हर्रा डबरी में भी जनवरी माह में बच्चों से स्कूल परिसर में सुविधा घर की साफ सफाई कराने का मामला सामने आया था। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शिक्षक नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की वजाय उनसे दीगर काम कराए जा रहे हैं।
Hindi News / Dindori / क्या इस तरह संवारेंगे भविष्य, आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चों से ट्रेक्टर ट्राली में कराई जा रही बोरियां लोड