script24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | Patrika News
डिंडोरी

24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिद्धबाबा के पास खून से लतपथ मिला था युवक का शवडिंडौरी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा में शुक्रवार की रात फरसा से वार कर चंद्र प्रकाश बनवासी उम्र 32 साल की हत्या करने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या करने में इस्तेमाल किए गए हथियार को […]

डिंडोरीFeb 17, 2025 / 05:27 pm

Prateek Kohre

सिद्धबाबा के पास खून से लतपथ मिला था युवक का शव
डिंडौरी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा में शुक्रवार की रात फरसा से वार कर चंद्र प्रकाश बनवासी उम्र 32 साल की हत्या करने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या करने में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम देवरा में मृतक चन्द्र प्रकाश वनवासी का शनिवार सुबह शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक की गई। गांव में सिद्ध बाबा के पास ग्राम देवरा में मृतक चंद्रप्रकाश वनवासी का शव रक्त रंजित हालत में पाये जाने पर फरियादी वीरेंद्र बनवासी पिता स्व. शमनू लाल बनवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरा द्वारा रिपोर्ट की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम कर, मृतक चन्द्र प्रकाश वनवासी के शव का पीएम जिला अस्पताल में कराया गया। ग्राम देवरा मे हुये इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डिंडौरी केके त्रिपाठी के निर्देशन में आरोपियों की पता तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस ने संदेही शिवम बर्मन पिता श्याम सुंदर बर्मन उम्र 21 साल निवासी पीपलटोला ग्राम देवरा एवं एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर परिजनों की उपस्थिति मे पूछताछ की, जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त एवं बाल अपचारी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एक लोहे का फरसा, लोहे का राड जब्त कर अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उपनिरीक्षक संजय धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक बिपिन चंद्र जोशी, मनमोहन सिंह, राकेश यादव, अखिलेश श्रीवास, प्रधान आरक्षक सलीम खान, चंद्रभान सिंह, कोदूराम जोगी, आरक्षक सतेंद्र डहेरिया, देवेंद्र पटले, सुनील मरावी, नीलेश साहू, आरक्षक अजय यादव, आरक्षक अवशीष पटेल, हेमंत झारिया, चालक आरक्षक मनोज कुंजाम, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान, आरक्षक जगदीश शामिल थे।

Hindi News / Dindori / 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो