scriptकोतवाली में 238 लीटर शराब, शहपुरा में प्रतिबंधित सिरप का जखीरा जब्त | Patrika News
डिंडोरी

कोतवाली में 238 लीटर शराब, शहपुरा में प्रतिबंधित सिरप का जखीरा जब्त

शराब तस्करों से चार बाइक जब्त, नशीली सिरप मामले में तीन पर कार्रवाईडिंडौरी. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिंडौरी पुलिस ने बड़ी तादाद में शराब के साथ प्रतिबंधित सीरप का जखीरा जब्त किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो पहिया व चार पहिया वाहन भी […]

डिंडोरीFeb 21, 2025 / 03:10 pm

Prateek Kohre

शराब तस्करों से चार बाइक जब्त, नशीली सिरप मामले में तीन पर कार्रवाई
डिंडौरी. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिंडौरी पुलिस ने बड़ी तादाद में शराब के साथ प्रतिबंधित सीरप का जखीरा जब्त किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो पहिया व चार पहिया वाहन भी जब्त किया हैं। नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा करते हुए इनाम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने शराब परिवहन करते चार आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 63 हजार रुपए की 238 लीटर शराब व चार बाइक जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। वहीं शहपुरा पुलिस ने बीती रात्रि छापामार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों से प्रतिबंधित सीरप और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।
अलग-अलग रास्तों में टीम ने की नाकेबंदी
थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। आगामी त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए जिले मे शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तारतम्य मे गुरुवार की अलसुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग डिंडौरी में शराब की खेप विक्रय करने बाइक से अलग अलग रास्तो से लेकर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर थाना स्तर पर अलग अलग टीमो का गठन कर सूचना के आधार पर दबिश के लिए तत्काल टीमो को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने नाका घेराबंदी करते हुए दो पहिया वाहनो के माध्यम से शराब की तस्करी करते चार आरोपियों को अंग्रेजी शराब सहित पकड़ा गया।
तीन के खिलाफ पूर्व से दर्ज हैं प्रकरण
मामले में पुलिस ने बलराम गौतम 32 वर्ष, मनोज कुमार गौतम 34 वर्ष, उज्जैन सिंह ठाकुर 32 वर्ष तीनो निवासी ग्राम मडियारास एवं बद्री गौतम 32 वर्ष निवासी ग्राम खरगहना से अलग-अलग चार बाइक के साथ लगभग 1 लाख 63 हजार 390 रुपए कीमती कुल 238 लीटर शराब तस्करी करते हुए ग्राम घानामार के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली में अलग अलग 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से तीन आरोपियों मनोज, उज्जैन और बद्री गौतम के खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी ढाबा का संचालन करते हैं। सभी आरोपियो को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, एएसआई विपिन चन्द्र जोशी, अखिलेश श्रीवास, मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह, रोहित पटेल, सलीम खान, आरक्षक देवेन्द्र पटले, सतेन्द्र डहेरिया, शुभांक द्विवेदी, विशाल पटेल, श्याम तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर एवं मनोज कुंजाम की अहम भूमिका रही।
24 नग प्रतिबंधित सिरप बरामद
शहपुरा पुलिस ने बीती रात्रि दबिश देकर आरोपी टटू उर्फ प्रकाश नारायण साहू निवासी करौंदी की बाड़ी से 24 नग नशीली सीरप जब्त की है। पूछताछ में आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ कीर्तन साहू, सोनू साहू निवासी करौंदी द्वारा लाकर देना बताया गया। आरोपियों ने ऑनलाइन सीरप मंगवाने व अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7301 में रखकर फुटकर में लोगों को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने कार जब्त करते हुए संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, सउनि मुकेश बैरागी, घसीटालाल रजक, मुरारी लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, आरक्षक अभिषेक पांडे, भरत कुशवाहा, केके शर्मा, गोविंद चौरे, महिला आरक्षक अंशिता, अनुराधा चालक तुलसी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इनका कहना है
कोतवाली और शहपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। दोनो टीमो को पुरस्कृत किया जाएगा। नशे और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातर जारी रहेगी। शराब तस्करी मामले में चार आरोपियों पर अलग अलग मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
वाहिनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डिंडौरी

Hindi News / Dindori / कोतवाली में 238 लीटर शराब, शहपुरा में प्रतिबंधित सिरप का जखीरा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो