scriptआबकारी ठेकेदार ही करा रहे तस्करी, कार से 80 हजार रुपए की 144 लीटर शराब जब्त | crime | Patrika News
सागर

आबकारी ठेकेदार ही करा रहे तस्करी, कार से 80 हजार रुपए की 144 लीटर शराब जब्त

कर्रापुर चौकी पुलिस की कार्रवाई, 3 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया

सागरMar 03, 2025 / 04:28 pm

Rizwan ansari

जब्त शराब व आरोपियों के साथ पुलिस

जब्त शराब व आरोपियों के साथ पुलिस

बहेरिया थाना की कर्रापुर चौकी पुलिस ने एक कार से 80 हजार रुपए कीमत की 144 बल्क लीटर शराब जब्त की है। कार्रवाई में 3 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी दुकान से शराब लेकर तस्करी के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। इस कार्रवाई में एक बात सामने आई है कि शासकीय दुकानों का संचालन करने वाले आबकारी ठेकेदार ही शराब की अवैध तस्करी कर रहे हैं। पुलिस जब्त शराब व गाड़ी के साथ आरोपियों को थाने लेकर पहुंची, जहां उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

बगैर नंबर की कार

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कर्रापुर में एक बगैर नंबर की कार खड़ी है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई और स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। गाड़ी में 3 युवक बैठे मिले। पूछताछ में आरोपियों की पहचान चकेरी विनायका निवासी बब्लू उर्फ महेंद्र लोधी, मकरोनिया के वार्ड नंबर-1 निवासी विनोद कुशवाहा व विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी राघवेंद्र यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें देशी शराब की 16 पेटियां रखी मिलीं।

नेटवर्क को लेकर पड़ताल कर रहे हैं

अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह कर्रापुर शासकीय दुकान से शराब लेकर बेचने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध शराब के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
– शिवम दुबे, चौकी प्रभारी, कर्रापुर

Hindi News / Sagar / आबकारी ठेकेदार ही करा रहे तस्करी, कार से 80 हजार रुपए की 144 लीटर शराब जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो