बगैर नंबर की कार
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कर्रापुर में एक बगैर नंबर की कार खड़ी है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई और स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। गाड़ी में 3 युवक बैठे मिले। पूछताछ में आरोपियों की पहचान चकेरी विनायका निवासी बब्लू उर्फ महेंद्र लोधी, मकरोनिया के वार्ड नंबर-1 निवासी विनोद कुशवाहा व विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी राघवेंद्र यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें देशी शराब की 16 पेटियां रखी मिलीं।नेटवर्क को लेकर पड़ताल कर रहे हैं
अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह कर्रापुर शासकीय दुकान से शराब लेकर बेचने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध शराब के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।– शिवम दुबे, चौकी प्रभारी, कर्रापुर