scriptबिना टैक्स चुकाए दौड़ रहे वाहन होंगे सीज | Vehicles running without paying tax will be seized | Patrika News
धौलपुर

बिना टैक्स चुकाए दौड़ रहे वाहन होंगे सीज

परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान ‘ऑपरेशन कैच’ प्रारंभ किया है। जिसमें अगले 3 दिन बकाया टैक्स वाले वाहनों के विरूद्व सीज की कार्रवाई जारी रहेगी। रोड़ पर एक भी वाहन बिना कर चुकाए संचालित पाया जाता है तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के अतंर्गत सीज की कार्रवाई कर कर के साथ ब्याज एवं पेनल्टी की वसूली की जाएगी।

धौलपुरMar 27, 2025 / 05:25 pm

Naresh

बिना टैक्स चुकाए दौड़ रहे वाहन होंगे सीज Vehicles running without paying tax will be seized
– तीन दिन सडक़ों पर परिवहन विभाग चलाएगा ऑपरेशन ‘कैच अभियान’

– बाड़ी व सरमथुरा इलाके से 17 जेसीबी मशीनें की जब्त

धौलपुर. परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान ‘ऑपरेशन कैच’ प्रारंभ किया है। जिसमें अगले 3 दिन बकाया टैक्स वाले वाहनों के विरूद्व सीज की कार्रवाई जारी रहेगी। रोड़ पर एक भी वाहन बिना कर चुकाए संचालित पाया जाता है तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के अतंर्गत सीज की कार्रवाई कर कर के साथ ब्याज एवं पेनल्टी की वसूली की जाएगी। दस्ते ने बाड़ी व सरमथुरा इलाके में कार्रवाई कर 17 जेसीबी मशीनें जब्त की हैं।
जिले के सरमथुरा, बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा इत्यादि में यह अभियान सख्ती से चलाये जाने के लिए संबधित क्षेत्र के निरीक्षकों को निर्देशित किया है। अभियान की प्रत्येक 3 घंटे के अतंर्गत सीज किए गए वाहनों की रिपोर्ट का जिला परिवहन अधिकारी एवं उच्चाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। उक्त अभियान के अतंर्गत बुधवार को बाड़ी, सरमथुरा क्षेत्र में 17 जेसीबी एवं लोडर को बंद किया गया है। जिनसे 20 लाख रुपए राजस्व प्राप्ति की संभावना है। साथ जिले में बुधवार को 56 भार वाहनों को सीज कर 16.80 लाख की कर की वसूली की गई है। भार वाहनो के स्वामियों को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। उधर, अभी तक कार्यालय में 18 हजार वाहनों मे से 13204 वाहनों के वाहन स्वामियों ने कर जमा किया है।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि 15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनो पर शिकंजा कसा जा चुका है तथा ऐसे वाहनो के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान ऑपरेशन कैच चलाकर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Hindi News / Dholpur / बिना टैक्स चुकाए दौड़ रहे वाहन होंगे सीज

ट्रेंडिंग वीडियो