ग्रामीणों का आरोप, होता रहता है विवाद विद्यालय में मौजूद ग्रामीण राहुल गौड, गोविंद, सुखवीर, राहुल और रघुवीर दयाल इत्यादि ने बताया कि विद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। विद्यालय में शिक्षण कार्य कम आपसी विवाद अधिक उपज रहे हैं। कहा कि शुक्रवार को भी दो शिक्षकों में विवाद हो गया। मामला बढऩे पर एक परिजन विद्यालय पहुंच गए। काफी देर दोनों पक्षों में चली वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस की घटनाएं बीच-बीच में होती रहती हैं। शिकायत करने की बात कहते हैं तो स्टाफ सुधार करने की कहकर मामला शांत करा देता है। लेकिन, आपसी विवादों से विद्यार्थियों पर अच्छा असर नहीं जा रहा है। बच्चे घर आकर सारी बात बताते हैं।
नामांकन भी घट रहा, निजी में जा रहे बच्चे ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षण कार्य प्रभावित होने से कई ग्रामीण अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन सही नहीं होने से विद्यालय का नामांकन घट रहा है। बच्चे कक्षाओं से बाहर घूमते हुए नजर आ जाएंगे। शिक्षक ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ शिक्षक केवल मोबाइल पर ही लगे रहते हैं। शनिवार को ग्रामीणों की नाराजगी के चलते कार्यवाहक प्रधानाचार्य कार से बाहर चले गए। वहीं, शिक्षक भी इधर-उधर हो गए।
– आपसी विवाद जैसा कोई मामला नहीं है। वार्ता कर मामला शांत हो गया। विद्यालय में कोई मामला नहीं है। – ओमपाल सिंह, प्रधानाचार्य, राउमावि भागीरथपुरा