scriptराजस्थान में FREE बिजली का फायदा लेना पड़ा महंगा, निगम ने 3 ट्रांसफॉर्मर उतारे… 28 कनेक्शन काटे | Taking advantage of free electricity proved costly corporation removed 3 transformers cut 28 connections in dholpur | Patrika News
धौलपुर

राजस्थान में FREE बिजली का फायदा लेना पड़ा महंगा, निगम ने 3 ट्रांसफॉर्मर उतारे… 28 कनेक्शन काटे

राजस्थान में अनियंत्रित हो चुके बकाए को वसूल कर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अभियान के तहत निगम का डंडा बकायादारों पर लगातार तेज होता जा रहा है।

धौलपुरMar 31, 2025 / 03:29 pm

Lokendra Sainger

free electricity in dholpur

free electricity in dholpur

धौलपुर के राजाखेड़ा में अनियंत्रित हो चुके बकाए को बसूल कर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जारी किए गए अभियान के तहत निगम का डंडा बकायादारों पर लगातार तेज होता जा रहा है। साथ ही कार्यालय स्तर पर बिलों का शुद्धिकरण कार्य भी तेज कर उपभोक्ताओं को बकाया समाधान के लिए प्रेरित करने का भी अभियान समानांतर चलाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं की वास्तविक समस्याओं को भी दूर किया जा सके।
सहायक अभियंता आनंद तिवारी, विषेश रिकवरी ऑफिसर गोपाल सैनी और कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल एवम् कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने रविवार को बकाया वसूली अभियान के तहत 3 ट्रांसफार्मर को करीब 3.6 लाख की बकाया राशि पर उठाकर भण्डार शाखा में जमा कराया गया एवं 28 कनेक्शन करीब 12 लाख की बकाया राशि पर डीसी किए गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में FREE बिजली का मजा लेना पड़ेगा महंगा, इन ग्राम पंचायत में कनेक्शन काटने का नोटिस

मौके पर समझाइश के बाद करीब 10 लाख रुपए मौके पर ही जमा किए गए। साथ ही सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने लोगों को कहा कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा कराए अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही उपभोक्ताओं को कहा कि अगर किसी के विद्युत बिल में कोई गलती, त्रुटि है तो आज सोमवार को भी कार्यालय सहायक अभियंता राजाखेड़ा में जनसुनवाई कैंप लगाया जा रहा है जिसमें अपने विद्युत बिलों का शुद्धिकरण करवा कर लाभ ले सकते हैं।ओर बकाया को निपटाकर समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / राजस्थान में FREE बिजली का फायदा लेना पड़ा महंगा, निगम ने 3 ट्रांसफॉर्मर उतारे… 28 कनेक्शन काटे

ट्रेंडिंग वीडियो