बोर्ड परीक्षा बनी मजाक, बिना सूचना केंद्राधीक्षक गायब!
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण परीक्षा राजाखेड़ा में मजाक बनती दिखाई दी। जहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक सुनील कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्र पर पहुंचे ही नहीं। जिससे वहां तैनात कार्मिकों के हाथ पैर फूल गए। और मामले की पूरी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी को दी। जिसके बाद अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक गुंजन राजाखेड़ा थाने से रिजर्व चाबी से पेपर के बंडल लेकर केंद्र पर पहुंचीं।
धौलपुर•Mar 29, 2025 / 07:20 pm•
Naresh
– एसीएस ने थाने से निकाले पेपर के बंडल – रिजर्व सीएस को छोडक़र सीबीईओ को बना डाला सीएस dholpur, राजाखेड़ा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण परीक्षा राजाखेड़ा में मजाक बनती दिखाई दी। जहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक सुनील कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्र पर पहुंचे ही नहीं। जिससे वहां तैनात कार्मिकों के हाथ पैर फूल गए। और मामले की पूरी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी को दी। जिसके बाद अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक गुंजन राजाखेड़ा थाने से रिजर्व चाबी से पेपर के बंडल लेकर केंद्र पर पहुंचीं। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने राजाखेड़ा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ममता गुप्ता को केंद्र अधीक्षक नियुक्त कर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सुचारू रूप से पेपर हो सका।
Hindi News / Dholpur / बोर्ड परीक्षा बनी मजाक, बिना सूचना केंद्राधीक्षक गायब!