जिले के सरमथुरा, बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा इत्यादि में यह अभियान सख्ती से चलाये जाने के लिए संबधित क्षेत्र के निरीक्षकों को निर्देशित किया है। अभियान की प्रत्येक 3 घंटे के अतंर्गत सीज किए गए वाहनों की रिपोर्ट का जिला परिवहन अधिकारी एवं उच्चाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। उक्त अभियान के अतंर्गत बुधवार को बाड़ी, सरमथुरा क्षेत्र में 17 जेसीबी एवं लोडर को बंद किया गया है। जिनसे 20 लाख रुपए राजस्व प्राप्ति की संभावना है। साथ जिले में बुधवार को 56 भार वाहनों को सीज कर 16.80 लाख की कर की वसूली की गई है। भार वाहनो के स्वामियों को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। उधर, अभी तक कार्यालय में 18 हजार वाहनों मे से 13204 वाहनों के वाहन स्वामियों ने कर जमा किया है।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि 15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनो पर शिकंजा कसा जा चुका है तथा ऐसे वाहनो के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान ऑपरेशन कैच चलाकर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।