scriptनवविवाहिता ने सास, ससुर व जेठानी को पिलाई जहरीली चाय | The newly married woman gave poisonous tea to her mother-in-law, father-in-law and sister-in-law | Patrika News
धौलपुर

नवविवाहिता ने सास, ससुर व जेठानी को पिलाई जहरीली चाय

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के समोना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विवाहिता ने अपने ससुर सास और जेठानी को चाय में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पिला दियाए जिससे वे सभी बेहोश हो गए। सभी को लाकर तुरंत जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया।

धौलपुरApr 05, 2025 / 06:48 pm

Naresh

नवविवाहिता ने सास, ससुर व जेठानी को पिलाई जहरीली चाय The newly married woman gave poisonous tea to her mother-in-law, father-in-law and sister-in-law
अगले दिन खुद ने भी पी लिया विषाक्त, गांव समोना की घटना

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के समोना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विवाहिता ने अपने ससुर सास और जेठानी को चाय में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पिला दियाए जिससे वे सभी बेहोश हो गए। सभी को लाकर तुरंत जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया। अगले दिन यानी शुक्रवार को उसी विवाहिता ने भी विषाक्त का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे भी गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें

मामले को लेकर विवाहिता के पति बृजेश ने बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ललितेश मानसिक रूप से परेशान रहती थी। गुरुवार को ललितेश ने अपने ससुर पप्पू, सास और जेठानी राजकुमारी पत्नी संतोषी को जहरीली चाय पिलाई, जिससे वे अचेत हो गए। तीनों को तत्काल जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को ललितेश ने स्वयं भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लियाए जिसके बाद उसे भी अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाहिता ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस विवाहिता के पारिवारिक और मानसिक स्थिति की जांच कर रही है।

Hindi News / Dholpur / नवविवाहिता ने सास, ससुर व जेठानी को पिलाई जहरीली चाय

ट्रेंडिंग वीडियो