scriptसालों से वीरान पड़ा फव्वारा होगा गुलजार, लौटेगा पुराना वैभव | The fountain which has been deserted for years will be full of life, its old glory will return | Patrika News
धौलपुर

सालों से वीरान पड़ा फव्वारा होगा गुलजार, लौटेगा पुराना वैभव

अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ नगर परिषद जहां नालों और सडक़ों को चौड़ीकरण के साथ स्वच्छ बनाने की कवायद में लगा है तो वहीं अब परिषद से चौक चौराहों को सुंदर बनाने की कवायद भी प्रारंभ कर दी है। इस कड़ी में लाल बाजार स्थित पोस्ट पुराने डाकखाना पर काफी समय से बंद पड़ा फव्वारा जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

धौलपुरApr 09, 2025 / 07:18 pm

Naresh

-स्वच्छता के साथ सौंदर्यीकरण पर नगर परिषद का ध्यान

-लाल बाजार स्थित पुराना डाकखाना के फव्वारे होगी मरम्मत

धौलपुर. अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ नगर परिषद जहां नालों और सडक़ों को चौड़ीकरण के साथ स्वच्छ बनाने की कवायद में लगा है तो वहीं अब परिषद से चौक चौराहों को सुंदर बनाने की कवायद भी प्रारंभ कर दी है। इस कड़ी में लाल बाजार स्थित पोस्ट पुराने डाकखाना पर काफी समय से बंद पड़ा फव्वारा जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। जिसको सुदृढ़ कराने जल्द ही इस्टीमेट बना कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कभी शहर की सुंदरता को चार-चांद लगाने वाले फव्वारे आजकल महज गंदगी के ढेर और कूड़ेदान बनकर रहे गए हैं। लेकिन नगर परिषद अब जल्द ही इनकी सुध लेने जा रहा है। सबसे पहले सालों से लम्बे समय से बंद पड़े लाल बाजार पुराना डाकखाना स्थित फव्वारा को सृदृढ़ करा उसकी पुरानी रौनक लौटाई जाएगी। जिसको लेकर मंगलवार को एक्सईएन गुमान सिंह सैनी ने फव्वारा स्थल का निरीक्षण कर फव्वारा की स्थिति को जाना। और फव्वारा को पुन: प्रारंभ करने के लिए कार्ययोजना पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया। जल्द ही नगर परिषद फव्वारे की मरम्मत करा उसे सुदृढ़ कराया जाएगा। ज्ञात हो कि पुराना डाकघर चौराहे पर लगा फव्वारा पिछले कई सालों से नगर परिषद की उदासीनता के चलते बंद पड़ा था। चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर फव्वारे के लिए जगह भी आवंटित की गई और लाखों रुपए खर्च कर शानदार रंग-बिरंगा फव्वारा लगाया गया था। जो चौराहे के शान हुआ करता था। फव्वारा में पानी भरने के लिए नगर परिषद पास ही लगे हैण्डपंप में पंप लगाएगा। जिससे फव्वारा में प्रतिदिन स्वच्छ पानी भरा जाएगा।
आकर्षण का केन्द्र था फव्वारास्थानीयवासियों से फव्वारे की खासियत बताते हुए बताया कि यह फव्वारा कीमती होने के साथ-साथ इससे निकलने वाली पानी की एक भी बूंद फव्वारा की चारदीवारी से बाहर नहीं गिरती थी। और इसमें लगी रंग-बिरंगी लाइटें फव्वारे को और आकर्षक बना देती थीं। लेकिन नगर परिषद के अफसर एव सभापति बदले तो इनके हालात भी बदले पिछले कुछ सालों से खस्ता हो गई।
लाल बाजार स्थित पुराना डाकखाना चौराहे पर लगे फव्वारे को मरम्मत कराकर पुन: प्रारंभ कराया जाएगा। जिससे चौराहे की सुंदरता में इजाफा तो होगा साथ ही यह लोगों को स्वच्छता के लिए भी पे्ररित करेगा।
-गुमान सिंह सैनी, एक्सईएन नगर परिषद

Hindi News / Dholpur / सालों से वीरान पड़ा फव्वारा होगा गुलजार, लौटेगा पुराना वैभव

ट्रेंडिंग वीडियो