scriptगर्मी में आमजन बरतें सावधानी, लू-तापघात की आशंका | People should be cautious in summer, there is a possibility of heat stroke | Patrika News
धौलपुर

गर्मी में आमजन बरतें सावधानी, लू-तापघात की आशंका

बढ़ रही गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। इन दिनों अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं, खासकर हाइरिस्क वाले लोगों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि, अभी दो-तीन मौसम सामान्य रहेगा और उसके बाद गर्मी के तेवर तीखे हो सकते हैं।

धौलपुरApr 02, 2025 / 06:10 pm

Naresh

गर्मी में आमजन बरतें सावधानी, लू-तापघात की आशंका People should be cautious in summer, there is a possibility of heat stroke
– दो दिन के बाद गर्मी के तीखे हो सकते हैं तेवर

– जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर. बढ़ रही गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। इन दिनों अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं, खासकर हाइरिस्क वाले लोगों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि, अभी दो-तीन मौसम सामान्य रहेगा और उसके बाद गर्मी के तेवर तीखे हो सकते हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री ेसेल्सियस दर्ज हुआ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट एवं पूर्वानुमान अनुसार आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करना एवं लू-ताप संबंधी रिपोर्ट एकत्र करना तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाए। सभी अस्पतालों में रोगियों के उपचार के लिए अग्रिम रूप से इंतजाम, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिप सेट, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी से होने वाली बीमारियां जैसे उल्टी, दस्त, पीलिया, आंत्र दोष एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोगियों की सतर्कता से निगरानी रखें एवं उपचार उपलब्ध करवाएं। प्रचार.प्रसार कर आमजन को गर्मी से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा रेपिड रेस्पांस टीम एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। स्वास्थ्य संबंधी जरूरत होने पर तत्काल 108 को कॉल करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं। नरेगा अथवा अन्य श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया एवं पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जावे ताकि श्रमिक थोड़ी-थोड़ी देर में छायादार स्थानों पर विश्राम कर सकें।
यह है लक्षण

शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात से सिर का भारीपन व अत्यधिक सिरदर्द होने लगता है। इसके अलावा अधिक प्यास लगानाए शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मिचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढऩा, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास का लगना व बेहोशी जैसी स्थिति का होना आदि लक्षण आने लगते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय दृष्टि से लू-तापघात के लक्षण, लवण व पानी की आवश्यकता व अनुपात विकृति के कारण होती है। मस्तिष्क का एक केन्द्र जो मानव के तापमान को सामान्य बनाए रखता है, काम करना छोड़ देता है। ऐसे में रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लेटा दिया जाए। रोगी को होश मे आने की दशा मे उसे ठण्डा पेय पदार्थ पिलाएं। उन्होंने बताया कि यदि उक्त सावधानी के बाद भी मरीज ठीक नहीं होता हैए तो उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्थान ले जाया जाए।

Hindi News / Dholpur / गर्मी में आमजन बरतें सावधानी, लू-तापघात की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो