scriptवित्तीय वर्ष में धौलपुर डिस्कॉम की 101 फीसदी वसूली | Dholpur Discom's 101% recovery in the financial year | Patrika News
धौलपुर

वित्तीय वर्ष में धौलपुर डिस्कॉम की 101 फीसदी वसूली

वित्तीय वर्ष की अवधि में डिस्कॉम ने सभी उपखंड, खंड व वृत्त कार्यालय क्षेत्र में 100 प्रतिशत राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें डिस्कॉम ने 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करते उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं का फायदा भी पहुंचाया।

धौलपुरApr 02, 2025 / 07:07 pm

Naresh

वित्तीय वर्ष में धौलपुर डिस्कॉम की 101 फीसदी वसूली Dholpur Discom's 101% recovery in the financial year
धौलपुर खंड में 368.63 करोड़ की बिजली बेची, 372,61 करोड़ मिला राजस्व

धौलपुर. वित्तीय वर्ष की अवधि में डिस्कॉम ने सभी उपखंड, खंड व वृत्त कार्यालय क्षेत्र में 100 प्रतिशत राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें डिस्कॉम ने 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करते उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं का फायदा भी पहुंचाया।
धौलपुर एक्सईएन विवेक शर्मा के नेतृत्व में धौलपुर खंड कार्यालय ने धौलपुर शहर, धौलपुर ग्रामीण व राजाखेड़ा में राजस्व वसूली 100 प्रतिशत से अधिक हासिल की है। डिस्कॉम अभियंताओं ने बिजली घरों पर शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं से मौके पर बकाया राशि जमा कराई गई। तो राष्ट्रीय लोक अदालत में हजार से अधिक पुराने कटे हुए उपभोक्ताओं को राहत दी, जिससे विभाग को 3 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ। अब तक प्राप्त आकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में धौलपुर शहर उपखंड में 100.07, धौलपुर ग्रामीण में 100.36 व राजाखेड़ा में 103.07 प्रतिशत राजस्व वसूली अर्जित की है। वहीं धौलपुर खंड मे 101.08 प्रतिशत राजस्व वसूली हासिल की।पिछले वित्तीय वर्ष का टूटा रेकॉर्ड
धौलपुर एक्सईएन विवेक शर्मा के नेतृत्व में धौलपुर खंड कार्यालय ने धौलपुर शहर, धौलपुर ग्रामीण व राजाखेड़ा में राजस्व वसूली 100 प्रतिशत से अधिक हासिल की है। डिस्कॉम अभियंताओं ने बिजली घरों पर शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं से मौके पर बकाया राशि जमा कराई गई। तो राष्ट्रीय लोक अदालत में हजार से अधिक पुराने कटे हुए उपभोक्ताओं को राहत दी, जिससे विभाग को 3 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ। अब तक प्राप्त आकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में धौलपुर शहर उपखंड में 100.07, धौलपुर ग्रामीण में 100.36 व राजाखेड़ा में 103.07 प्रतिशत राजस्व वसूली अर्जित की है। वहीं धौलपुर खंड मे 101.08 प्रतिशत राजस्व वसूली हासिल की।
अबतक धौलपुर खंड में अधिकतम राजस्व

वर्ष 2023 में 100.76 प्रतिशत अर्जित किया था। जिसे तोडकऱ इस बार 101.08 प्रतिशत हासिल किया। वित्तीय वर्ष में धौलपुर खंड में 368.63 करोड़ की बिजली बेची गई, जबकि राजस्व 372,61 करोड़ अर्जित किया, वहीं धौलपुर शहर उपखंड में 135.60 करोड़ रुपए की बिजली बेची गई व राजस्व 135.68 करोड़ रुपए अर्जित किया गया। धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 120.25 करोड़ रुपए की बिजली बेची गई व राजस्व 120.69 करोड़ रुपए अर्जित किया। राजाखेडा उपखंड में 112.79 करोड़ रुपए की बिजली बेची गई व राजस्व 116,25 करोड़ रुपए अर्जित किया गया।
राजस्व वसूली अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया था। बकाएदारों के ट्रांसफार्मर उतारे गए। वहीं कनेक्शन काटे गए। जनसुनवाई कर गड़बड़ी वाले बिल संशोधित कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई। धौलपुर खंड कार्यालय क्षेत्र मे अब तक रिकार्ड 101.08 प्रतिशत राजस्व अर्जित किया है।
-विवेक शर्मा, एक्सइएन जयपुर डिस्कॉम धौलपुर

Hindi News / Dholpur / वित्तीय वर्ष में धौलपुर डिस्कॉम की 101 फीसदी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो