scriptहिमाचल प्रदेश के रेस्टोरेंट में छिपा था 35 हजार का इनामी, पुलिस ने दबोचा | dholpur | Patrika News
धौलपुर

हिमाचल प्रदेश के रेस्टोरेंट में छिपा था 35 हजार का इनामी, पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमों में फरार चल रहे इनामी बदमाश विष्णु उर्फ भगत को हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश मध्यप्रदेश व राजस्थान में वांछित था।

धौलपुरApr 23, 2025 / 10:23 pm

rohit sharma

धौलपुर. पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

धौलपुर. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमों में फरार चल रहे इनामी बदमाश विष्णु उर्फ भगत को हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश मध्यप्रदेश व राजस्थान में वांछित था। आरोपित ने साल 2019 में अपने साथियों के साथ कौलारी इलाके में व्यापारी जगदीश प्रजापति से लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि दिहौली थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित इनामी आरोपित विष्णु उर्फ भगत पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी करका खेरली थाना दिहौली के संबंध में साइबर सेल को कुछ तकनीकी जानकारी हासिल हुई। जिस पर थाना पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मां ज्वाला मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई कर बदमाश विष्णु को धरदबोचा। इससे पहले बदमाश ने भागने का प्रयास किया जिस पर कांस्टेबल सत्यपाल व मानवेन्द्र ने पीछा कर उसे छत पर पकड़ लिया। पुलिस पिछले एक साल से बदमाश की तलाश में राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में गहनता से तलाश कर रही थी।
पकड़ा आरोपित जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 13 मुकदमा में वांछित चल रहा था।
रोड इंजीनियरिंग दुर्घटना का बड़ा कारण रहा

धौलपुर. बाड़ी-सरमथुरा रोड पर आंगई गांव के पास हुई भीषण सडक़ हादसे को लेकर परिवहन विभाग की टीम मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया। प्रथम दृष्टता पाया कि दुर्घटना का मुख्य कारण खराब रोड इंजीनियरिंग थी। जिसमें आंगई के पास रोड चौड़ा था और उसमें डिवाइडर था जो कि आगे मोड पर जाकर सिंगल रोड में तब्दील हो गया।
जहां एक और सडक़ की चौड़ाई लगभग 100 फीट है, वहीं आगे मोड पर जाकर 40 फीट रह गई। जिस कारण ओवरटेक करते समय अचानक सामने आ रहे टेंपो से बोलेरो टकराई और उसके बाद पीछे से आ रही कार भी टकरा गई और भीषण दुर्घटना के बाद दोनों गाडिय़ां पलट गई। परिवहन विभाग की टीम ने भौतिक स्थिति देखी तो पता चला की जो सडक़ है वह प्रॉपर वे में नहीं थी। उसे पर कुछ हाइट थी और मोड होने के कारण जब सडक़ सकरी हो गई तो दुर्घटना की संभावना और भी ज्यादा प्रबल हो जाती है। आज भी जब दुर्घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा था। तब वहां से वाहन तेज गति से निकलते दिखाई दिए। जिन्हें मौके पर परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने रोककर उनके साथ समझाइश की।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने माना कि यदि डिवाइड मोड़ से आगे तक करीब 100 फीट और अधिक होता तो दुर्घटना नहीं हुई होती दुर्घटना स्थल एक ब्लाइंड मोड है और इसमें ब्लैक स्पॉट के रूप में देखा जा सकता है। आंगई गांव से पहले रंबल स्टेप बने हुए हैं मगर ब्लाइंड मोड तक डिवाइडर ना होने के कारण आगे रोड सकरा होने के कारण दुर्घटना संभावित क्षेत्र बना हुआ है। वहां पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सांकेतिक बोर्ड होना भी आवश्यक है जो वहां नहीं है।
विहिप बजरंग दल समेत अन्य ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता के कारण बड़ी संख्या में हिंदुओं का पलायन और वहां पर हिंदू परिवारों के साथ राजनीतिक द्वेष पूर्ण घटनाओं के विरोध में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई एवं हिंदू समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार चेते केंद्र सरकार जागे ऐसी अपील की गई। जिला मंत्री गिरीश वैद्य ने बंगाल सरकार को चेताया कि हिंदू समाज जाग गया है। उसके धैर्य की परीक्षा नहीं ले, नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे। वर्तमान परिपेक्ष में पश्चिम बंगाल के हिंदुओं की स्थिति एवं राज्य सरकार के तुष्टीकरण की निंदा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा भारत-तिब्बत सहयोग मंच, संस्कार भारती, सेवा भारती, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग सेना, विप्र, आजाद सेना, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के कार्यकर्ताओं एव पदाधिकारी एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में आक्रोशित होकर के ममता सरकार को आगाह किया।

Hindi News / Dholpur / हिमाचल प्रदेश के रेस्टोरेंट में छिपा था 35 हजार का इनामी, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो