scriptरोजगार सहायक मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई | mp news Employment assistant was demanding bribe of 15 thousand, Lokayukta took big action | Patrika News
धार

रोजगार सहायक मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

धारApr 17, 2025 / 02:36 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर का है। यहां पर पीएम आवास की किस्त की एवज में 15 हजार रुपए की मांग की गई थी।
दरअसल, ग्राम दौलतपुरा निवासी अनिल निनामा और उसकी मां के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अलग-अलग आवास स्वीकृत हुआ थे। आवासों की पहली किस्त के 25000 – 25000 रु स्वीकृत हुए थे। जिसमें किस्तों का भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत सांगवी में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ मदन लाल डामर की ओर से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा लोकायुक्त इंदौर में कर दी गई।
मामले की शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ट्रैप करते हुए आरोपी रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Hindi News / Dhar / रोजगार सहायक मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो