बदनावर के पास मुलथान में यह वारदात हुई। यहां कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए राजस्व टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने मुताबिक सीमांकन कराना चाहते थे लेकिन राजस्व टीम ने ऐसा नहीं किया। इस पर गुस्साए लोगों ने टीम पर लाठियों से हमला कर दिया।
कोटवार को भी दौड़ा दौड़ा कर मारा
हमला होते ही महिला आरआई भागीं और अपनी जान बचाने में सफल रहीं लेकिन पटवारी घिर गए। हमलावरों ने उन्हें लाठियों से मारा। कोटवार को भी दौड़ा दौड़ा कर मारा गया। बीच बचाव के लिए आए कुछ अन्य किसानों पर भी हमला किया गया।
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार पटवारी संजय जाट और राजस्व निरीक्षक विनीता पटेल ग्राम कोटवार के साथ जमीन का सीमांकन करने गए थे। सर्वे नंबर 571 पर सीमाओं के निशान लगने थे। कुछ लोगों ने अपने हिसाब से सीमांकन करने का दबाव बनाया लेकिन ऐसा नहीं होते देख गालियां देते हुए सीमांकन करने से रोका और लाठी से हमला कर दिया। कोटवार सोमेश्वर और अन्य किसान बचाने आए तो उन पर भी लाठियां बरसाईं।
पांच हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग के अनुसार नप्ति और सीमांकन अपने हिसाब से नहीं होता देख आरोपियों ने राजस्व टीम पर हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पटवारी की शिकायत पर पांच हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।