scriptएमपी के धार में सीमांकन विवाद में आरआई-पटवारी पर जानलेवा हमला, घेर कर मारी लाठियां, कई घायल | Deadly attack on RI-Patwari in demarcation dispute in Dhar | Patrika News
धार

एमपी के धार में सीमांकन विवाद में आरआई-पटवारी पर जानलेवा हमला, घेर कर मारी लाठियां, कई घायल

Dhar News- पटवारी को किसानों ने घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा। किसानों के हमले में कोटवार और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

धारApr 16, 2025 / 02:34 pm

deepak deewan

Deadly attack on RI-Patwari in demarcation dispute in Dhar

Deadly attack on RI-Patwari in demarcation dispute in Dhar

Dhar News- एमपी में सीमांकन विवाद में आरआई, पटवारी पर जानलेवा हमला हुआ। प्रदेश के धार जिले के बदनावर के पास यह वारदात हुई। जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची महिला आरआई और पटवारी पर कुछ किसानों ने हमला कर दिया। आरआई ने भागकर अपनी जान बचाई जबकि पटवारी को किसानों ने घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा। किसानों के हमले में कोटवार और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने राजस्व टीम की शिकायत के बाद पांच हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बदनावर के पास मुलथान में यह वारदात हुई। यहां कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए राजस्व टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने मुताबिक सीमांकन कराना चाहते थे लेकिन राजस्व टीम ने ऐसा नहीं किया। इस पर गुस्साए लोगों ने टीम पर लाठियों से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान


कोटवार को भी दौड़ा दौड़ा कर मारा

हमला होते ही महिला आरआई भागीं और अपनी जान बचाने में सफल रहीं लेकिन पटवारी घिर गए। हमलावरों ने उन्हें लाठियों से मारा। कोटवार को भी दौड़ा दौड़ा कर मारा गया। बीच बचाव के लिए आए कुछ अन्य किसानों पर भी हमला किया गया।
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार पटवारी संजय जाट और राजस्व निरीक्षक विनीता पटेल ग्राम कोटवार के साथ जमीन का सीमांकन करने गए थे। सर्वे नंबर 571 पर सीमाओं के निशान लगने थे। कुछ लोगों ने अपने हिसाब से सीमांकन करने का दबाव बनाया लेकिन ऐसा नहीं होते देख गालियां देते हुए सीमांकन करने से रोका और लाठी से हमला कर दिया। कोटवार सोमेश्वर और अन्य किसान बचाने आए तो उन पर भी लाठियां बरसाईं।

पांच हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग के अनुसार नप्ति और सीमांकन अपने हिसाब से नहीं होता देख आरोपियों ने राजस्व टीम पर हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पटवारी की शिकायत पर पांच हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Dhar / एमपी के धार में सीमांकन विवाद में आरआई-पटवारी पर जानलेवा हमला, घेर कर मारी लाठियां, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो