scriptCrime news: धमतरी लूट कांड में कांग्रेस नेता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के इशारे पर वारदात को दिया अंजाम | Crime news: 6 accused including Congress leader arrested in Dhamtari robbery case | Patrika News
धमतरी

Crime news: धमतरी लूट कांड में कांग्रेस नेता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के इशारे पर वारदात को दिया अंजाम

Crime news: धमतरी लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 6 आरोपियों में एक कांग्रेस का ब्लाक महामंत्री भी शामिल है। सभी आरोपी राजनांदगांव के रहने वाले हैं।

धमतरीMar 24, 2025 / 03:08 pm

चंदू निर्मलकर

Crime news
Crime news: धमतरी जिले के पोटियाडीह-आमदी रोड में शनिवार दोपहर 1.35 बजे लूट की घटना हुई थी। राजनांदगांव के धान व्यापारी सागर गांधी ने अपने मुंशी पुरूषोत्तम साहू को 20 लाख रूपए सौंपकर धमतरी पेमेंट के लिए भेजा था। इस घटना में धान व्यापारी के पूर्व नेमचंद बघेल व वर्तमान ड्रायवर राजेश साहू ही मास्टर माइंड निकले। शनिवार को हुई लूट की घटना प्री-प्लानिंग थी।

Crime news: साजिश के तहत वारदात को दिया अंजाम

वर्तमान ड्रायवर राजेश पूर्व ड्रायवर नेमचंद बघेल को पल-पल की खबर दे रहा था। साजिश के तहत राजनांदगांव एरिया पार करते ही घटना को अंजाम देना था। एक्सीडेंट के बाद लूट की घटना के लिए पूरी रणनीति बनाई गई थी। इसमें नेमचंद बघेल ने राजनांदगांव के ही 5 अन्य आरोपियों को शामिल किया। पकड़े गए 6 आरोपियों में से एक नाबालिग है। वहीं एक अन्य आरोपी पूर्व सरपंच व वर्तमान में ब्लाक कांग्रेस महामंत्री के पद पर है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: तहसीलदार से चाकू दिखाकर लूट, जाँच में जुटी पुलिस

500 किमी घूमी टीम

घटना के तुरंत बाद एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने खुद कमान सम्हाली। उनके मार्गदर्शन में धमतरी के अलावा बालोद, राजनांदगांव और रायपुर टीम की भी मदद ली गई। लूट का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राजनांदगांव की ओर अंदुरूनी रास्ते से निकले। हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का बारिकी से अवलोकन कर फुटेज से प्राप्त संदिग्ध स्कार्पियों की तलाश में पीछे लग गई।
घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन के ड्रायवर ने आरोपियों को नाथुनवागांव ढाबा के पीछे खेत में छोड़कर वापस अपने वाहन मालिक को स्कार्पियों वापस करने जा रहा था तभी धमतरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। इसके बाद अन्य आरोपियों को दबोचा गया। सभी आरोपी लूट की रकम बांटने वाले थे। इसके पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को लगभग 500 किमी का सफर तय करना पड़ा। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने पड़े।

19.85 लाख रूपए हुए जब्त

पुलिस ने बताया कि लूट के आरोप में नाथुनवागांव थाना डोंगरगढ़ निवासी प्रदीप बंदे (22) पिता प्रीतम दास, ज्ञानचंद बंदे (28) पिता नरेन्द्र बंदे, नेमचंद बघेल (30) पिता दाऊलाल, बुद्ध भरदा थाना राजनांदगांव निवासी राजेश साहू (30) पिता टीकम साहू, लिटिया थाना लालबगा राजनांदगांव निवासी कृष्णा भारती (36) पिता मंगलदास व एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से 19.85 लाख रूपए स्कार्पियों, स्वीफ्ट डिजायर, एयरगन जब्त किया गया है। लूट की रकम में से 15 हजार रूपए आरोपियों ने शराब और कपड़े में खर्च करना बताया। इनमें से एक आरोपी पूर्व सरपंच व कांग्रेस ब्लाक महामंत्री के पद होना बताया है।

Hindi News / Dhamtari / Crime news: धमतरी लूट कांड में कांग्रेस नेता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के इशारे पर वारदात को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो