scriptCG Fraud News: व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट, साइबर टीम ने कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ा | 25 lakh rupees looted businessman, cyber team | Patrika News
धमतरी

CG Fraud News: व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट, साइबर टीम ने कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ा

CG Fraud News: धमतरी जिले के पेटियाडीह के पास कार सवार आरोपियों ने राजनांदगांव के व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट की थी।

धमतरीMar 25, 2025 / 12:08 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट, साइबर टीम ने कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ा
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पेटियाडीह के पास कार सवार आरोपियों ने राजनांदगांव के व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट की थी। प्रार्थी ने मामले की शिकायत धमतरी पुलिस से की। धमतरी पुलिस आरोपियों के राजनांदगांव के होने की आशंका पर यहां के पुलिस से संपर्क किया। साइबर सेल की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की। एनपीआर कैमरे से मिले सुराग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: राजनांदगांव के व्यापारी से हुई थी लूट

साइबर सेल प्रभारी विनय कुमार पम्मार ने बताया कि प्रार्थी पुरोषतम साहू निवासी राजनांदगांव द्वारा अपने सेठ सागर गांधी निवासी गंज चौक शांति अपार्टमेंट के घर से 20 लाख रुपए नकद लेकर धमतरी के व्यापारी निर्मल जैन के यहां कार से ड्राइवर व एक अन्य के साथ छोड़ने के लिए जाते समय ग्राम पोटियाडीह में एक स्कार्पियों वाहन के चालक द्वारा प्रार्थी के गाड़ी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर रूकवाने के बाद स्कार्पियों में बैठे आरोपियों द्वारा बंदूकनुमा हथियार दिखाते हुए डराधमका कर मारपीट करते हुए प्रार्थी के कार में बैग अंदर रखे नकदी 20 लाख रुपए लूटने की धमतरी थाना में शिकायत दर्ज कर्राई थी।

धमतरी के पास ग्राम पेटियाडीह में पकड़ाया

धमतरी पुलिस ने आरोपियों के राजनांदगांव के होने की शंका पर साइबर सेल राजनांदगांव को लूट की सूचना देकर आरोपियों के पतासाजी में सहायता प्रदान करने का आग्राह किया। साइबर सेल की टीम लूट की योजना राजनांदगांव से ही बनाने की आशंका पर प्रार्थी की कार का राजनांदगांव से ही पीछा करने के पूर्ण संभावना पर साइबर सेल राजनांदगांव एवं धमतरी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चौक चौराहे व रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया।
मोहारा चौक स्थित एनपीआर कैमरे से आरोपियों द्वारा प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन की स्पष्ट पहचान हो पाई। वाहन के आधार पर धमतरी, रायपुर व साइबर सेल राजनांदगांव की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लूटे नगदी रकम 19 लाख 85 हजार रूपए को जब्त कर लिया।

Hindi News / Dhamtari / CG Fraud News: व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट, साइबर टीम ने कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो