scriptCG News: इस शहर के 4 स्थानों में आकांक्षीय शौचालय का निर्माण शुरू, सभी तरह की होगी सुविधाएं… | CG News: Construction aspirational toilets started 4 places city, | Patrika News
धमतरी

CG News: इस शहर के 4 स्थानों में आकांक्षीय शौचालय का निर्माण शुरू, सभी तरह की होगी सुविधाएं…

CG News: धमतरी जिले में नगर निगम प्रशासन द्वारा आकांक्षीय शौचालय अंतर्गत चौक-चौराहों में महिला एवं पुरूष प्रसाधन निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।

धमतरीMar 25, 2025 / 11:19 am

Shradha Jaiswal

CG News: इस शहर के 4 स्थानों में आकांक्षीय शौचालय का निर्माण शुरू, सभी तरह की होगी सुविधाएं...
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर निगम प्रशासन द्वारा आकांक्षीय शौचालय अंतर्गत चौक-चौराहों में महिला एवं पुरूष प्रसाधन निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। करीब 6 माह के भीतर शौचालय का निर्माण करना है। शुक्रवार को पत्रिका टीम बिलाईमाता बैलाबाजार स्थित निर्माणाधीन आकांक्षीय शौचालय का जायजा लेने पहुंची। यहां कर्मचारी निर्माण कार्य में व्यस्त थे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: शौचालय का निर्माण शुरू

यहां 10 शौचालय सीट, 10 यूरिनल सीट का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लागत 28.20 लाख रूपए है। निर्माण कार्य सीमेंट के ईट से किया जा रहा है। इसी तरह बठेना वार्ड में एसएलआरएम सेंटर के पास आकांक्षीय शौचालय निर्माण (6 शौचालय सीट, 6 यूरिनल सहित), सोरिद नाला (बाबा डबरी) बागतराई रोड पुलिया के पास आकांक्षीय शौचालय निर्माण कार्य (6 सीट, 6 यूरिनल) और नवागांव वार्ड में नवीन ओव्हर हेड वॉटर टैंक के पास आकांक्षीय शौचालय निर्माण कार्य (6 शौचालय सीट और 6 यनिरल) का निर्माण कार्य जारी है।

सभी तरह की होगी सुविधाएं

उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नियमानुसार शौचालयों का तय समय पर शुभारंभ किया जाएगा। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। आकांक्षीय शौचालय में सभी तरह की सुविधाएं होंगी। नगर निगम प्रशासन इसकी देखरेख करेगा।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कर रहे मॉनिटरिंग

आकांक्षीय शौचालय की कुल लागत 26.50 लाख रूपए है। पिछले दिनों शौचालय निर्माण के लिए महापौर रामू रोहरा ने भूमिपूजन किया था। इसके बाद से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि निर्माण कार्य तय गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। निमार्ण कार्यों की प्रगति और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिए इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG News: इस शहर के 4 स्थानों में आकांक्षीय शौचालय का निर्माण शुरू, सभी तरह की होगी सुविधाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो