CG 10th-12th Board Exam 2025: तीन विषयों की जांच हुई पूरी
इसमें भूगोल, लेखाशास्त्र, होम साइंस की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। करीब 13 अप्रैल तक 10 वीं के 18276 और 12 वीं के 11671 उत्तर
पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है। मूल्यांकन कार्य में 350 शिक्षक-शिक्षकाओं की ड्यूटी लगी है। सभी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे से मूल्यांनकर्ताओं पर नजर रखी जा रही है।
मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी व गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू ने बताया कि पहले चरण में 10 वीं की हिन्दी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, व्यवसायिक शिक्षा तथा 12 वीं की हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भौतिकी, रसायन, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, होम साइंस, कृषि विज्ञान विषय की
उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए मिली है। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 10 वीं का संस्कृत और 12 वीं का अर्थशास्त्र, गणित और जीव विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त होगी। 4 अप्रैल से दूसरे चरण का मूल्यांकन प्रारंभ किया जाएगा।
10 मई तक आ सकता है परिणाम
धमतरी जिले के शासकीय एवं निजी स्कूलों के 10 वीं एवं 12 वीं के करीब 18 हजार छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दिलाई है। परीक्षा समाप्त हो चुकी है। मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस साल भी 10 मई तक हर हाल में परीक्षा परिणाम जारी हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभी शिक्षा विभाग को किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।