scriptCG News: आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर SP ने दिया निर्देश | CG News: Entry heavy vehicles banned today, SP Ram Navami | Patrika News
धमतरी

CG News: आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर SP ने दिया निर्देश

CG News: धमतरी जिले में रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने रूट चार्ट बनाया गया है।

धमतरीApr 06, 2025 / 11:59 am

Shradha Jaiswal

CG News: आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर SP ने दिया निर्देश
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने रूट चार्ट बनाया गया है। 6 अप्रैल को रामनवमीं पर्व के दिन शहर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: सुगम यातायात के लिए बना रूट चार्ट

रूट चार्ट के अनुसार जगदलपुर की ओर से रायपुर जाने वाले श्यामतराई बायपास होते रायपुर निकलेंगे। दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन बायपास होते खपरी से अर्जुनी मोड़ होकर सिहावा चौक से नगरी-सिहावा की ओर जा सकते हैं। रायपुर की ओर से जगदलपुर जाने वाले संबलपुर बायपास से श्यामतराई होते हुए जगदलपुर की ओर रवाना होंगे।
जगदलपुर से नगरी-सिहावा-बोराई की ओर जाने वाले श्यामतराई बायपास से संबलपुर बायपास होते हुए अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक, नहर नाका से नगरी सिहावा की ओर आगे बढ़ेंगे। शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था बनाने संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। रामनवमीं शोभायात्रा का रूट रत्नाबांधा चौक से घड़ी चौक, मकई चौक, सदर होते विंध्यवासिनी मंदिर है।

Hindi News / Dhamtari / CG News: आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर SP ने दिया निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो