CG News: सुगम यातायात के लिए बना रूट चार्ट
रूट चार्ट के अनुसार जगदलपुर की ओर से रायपुर जाने वाले श्यामतराई बायपास होते रायपुर निकलेंगे। दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन बायपास होते खपरी से अर्जुनी मोड़ होकर सिहावा चौक से नगरी-सिहावा की ओर जा सकते हैं। रायपुर की ओर से जगदलपुर जाने वाले संबलपुर बायपास से श्यामतराई होते हुए
जगदलपुर की ओर रवाना होंगे।
जगदलपुर से नगरी-सिहावा-बोराई की ओर जाने वाले श्यामतराई बायपास से संबलपुर बायपास होते हुए अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक, नहर नाका से नगरी सिहावा की ओर आगे बढ़ेंगे।
शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था बनाने संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। रामनवमीं शोभायात्रा का रूट रत्नाबांधा चौक से घड़ी चौक, मकई चौक, सदर होते विंध्यवासिनी मंदिर है।