यह भी पढ़ें
CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!
CG News: जीजा ने साले के गले पर किया वार
प्रार्थी कन्हैया बघेल (30) पिता स्व सुरेश बघेल ने बताया कि उसकी बहन दुलारी का विवाह कुरुद निवासी गोलू सतनामी पिता सुरेश सतनामी के साथ हुआ है। विगत 5-6 वर्षों से बहन दुलारी एवं जीजा गोलू सतनामी उसके घर सुभाषनगर में रह रहे हैं। 2 अप्रैल की रात करीब 9 बजे जीजा गोलू सतनामी ने अपने छोटे बच्चे को सिर में मार दिया, जिससे वह रोने लगा। कन्हैया बघेल ने अपने जीजा गोलू सतनामी को बच्चे को मारने से मना किया। इस पर गोलू सतनामी ने कहा कि यह मेरा घर है यहां से जाओ तुम लोग। कन्हैया बघेल ने इसका उत्तर दिया तो गोलू सतनामी ने धारदार हथियार से उसके गले में वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। शेखर बघेल ने घायल कन्हैया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस ने कन्हैया बघेल की रिपोर्ट पर गोलू सतनामी के खिलाफ धारा 109 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।